Sudarshan Today
rajgarh

सरकार के साथ ही पूरी परिषद भी विकास के लिय संकल्पित हे! नपा अध्यक्ष

 

नगर के हर वार्ड में पहुंची विकास यात्रा,हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरण।

स्व सहायता समूह की महिलाओ को मिला लाखो का ब्याज मुक्त लोन।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। पांच फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा अब ग्रामीण छेत्र के साथ ही नगरीय छेत्र में भी प्रवेश कर चुकी है। जहा प्रदेश के साथ ही जिले के ग्रामीण छेत्र में यह यात्रा जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी जनमानस की समश्याए सुनकर उनका निधान कर रए है। इसी कड़ी में विकास यात्रा 8 फरवरी को राजगढ़ नगर के सभी वार्डों में पहुंची जहा प्रत्येक वार्ड के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र के साथ ही चल रए विकास कार्यों से अवगत कराते हुवे लाबार्थियो को हित लाभ उपलब्ध कराया। यात्रा का संकट मोचन कालोनी पर आमसभा कर जनता दरबार लगाते हुवे लोगो की समस्या सुनते हुवे हितलाभ के प्रमाण पत्र सहित उनकी समस्या का मौके पर ही निराकरण करते हुए जनप्रतिनिधियों ने समापन किया।

कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी।

राजगढ़ नगर के लोगो की समस्या सुनने वा विकास रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने निकलने वाले विकास यात्रा के रथ का शुभारंभ जिला पंचायत के सामने राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित,जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा,नपा अध्यक्ष विनोद साहू,भाजपा नेता मनोज सिंह हाडा,दीपक शर्मा, कैलाश मौर्य, रमाकांत तिवारी, आशीष हरिचरण तिवारी सहित जन प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाते हुवे यात्रा को नगर के वार्ड के लिए रवाना किया। यात्रा के साथ जनप्रतिनिधि वा नपा का अमला नगर के सभी वार्डों में पहुंचा

इन योजनाओं का मिला लाभ

नगर में निवासरत ऐसी महिलाएं जो स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है उन महिलाओं को सशक्त बनाने वह उन्हें रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से नगरपालिका के माध्यम से लाखों रुपए का लोन जो कि बिना ब्याज से उन्हें भरना है प्रदान करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए ।इसी के साथ नगर के सभी वार्डों में लाखों रुपए के विकास कार्यों जोकि अभी चल रहे हैं या शुरू होने वाले हैं कि सौगात वार्ड के पार्षदों के माध्यम से वार्ड वासियों को दी गई। वही स्वरोजगार योजना के तहत भी कई लोन वितरण किए गए इसी के साथ पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्रता पर्ची योजना, के साथ ही अनेक योजनाओं के लाभ से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी शर्मा , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश खरे,मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता,अनिता दुबे,अनिता वर्मा, मंडल महामंत्री प्रवीण मिश्रा, पार्षद पांचू दांगी, सरोज संदीप कटारिया सचिन मौर्य, बिट्टू शर्मा, कमाल खान, कै सी कोसारवाल, नगर पालिका सीएमओ बीडी अतरौलिया सहित पार्षद गण जनप्रतिनिधि गण व नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ ही लाभ लेने वाले हितग्राही उपस्थित रहे।

Related posts

बेटियों ने मिलकर शुरू किया लाडली बेटी चाय स्टोल।

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेतु साक्षात्कार प्रारंभ।

Ravi Sahu

निःशुल्क योग शिविर

Ravi Sahu

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती कैंप में 14 युवाओ का हुआ चयन।

Ravi Sahu

मुस्कान अभियान के तहत किया निरीक्षण जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्डो को संवारने की तैयारी।70% अंक आते हैं तो मिलेगी 12 लाख की प्रोत्साहन राशि।

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मंडल

Ravi Sahu

Leave a Comment