Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

तीसरी आंख में कैद हुआ चोरी का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

बदनावर। बस स्टैंड पर श्रीराम दूध डेयरी एंड रेस्टोरेंट पर बुधवार रात अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात की।बदमाश दुकान में से मोटरसाइकिल, एलइडी व दो गैस टंकी चुरा कर ले गया सुबह दुकान संचालक चंद्रभानसिंह डोडिया को चोरी का पता चला। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि रात में करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर बड़ी चौपाटी पर चला गया था। सुबह जब डेयरी पर आया और शटर खोलकर अंदर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला होकर दरवाजे का नकूचा टूटा मिला तथा डेयरी के अंदर रखी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 11 एमटी 0619, दुकान में लगी एलईडी व एचपी की दो टंकी जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए थी, अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट लिख कर तफ्तीश शुरू की। बाद में सीसीटीवी कैमरे में देखने पर बदमाश की शिनाख्त होने की खबर मिली और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया पुलिस की तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर थाने लाए थाने पर पुलिस उससे और भी वारदातों के बारे में पूछा जा रहा है आगे और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं तथा युवक नशे में यह सब काम करता था नशे का आदी था नशे की हालत में कई बार युवक के घर पर भी झगड़े होते रहते थे। थाना प्रभारी टी आई सीबी सिंह ने बताया कि युवक का पहले भी बदनावर थाने में क्रीमीकल रिकॉर्ड है पहले भी युवक शराब के धंधे में लिप्त था पहले भी शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया था अब उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर चोरी

Ravi Sahu

पुरानी पेंषन बहाली को लेकर अध्यापक संघ ने सौपा ज्ञापन

sapnarajput

उमरिया पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

Ravi Sahu

सतवास नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव भाजपा कब्जा बरकरार

Ravi Sahu

खरगोन जिले में 7 लोकसेवा केन्द्रों में संचालकों के चयन के लिए निविदा 20 जूलाई तक होगी जमा

Ravi Sahu

29 मई को होगा हाथ ठेला सम्मेलन का कार्यक्रम*

Ravi Sahu

Leave a Comment