Sudarshan Today
baitul

“”प्रस्फुटन समितियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न””

“”शासकीय योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का करे कार्य – प्रिया चौधरी””

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

आठनेर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में कार्य करने वाली ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगल भवन आठनेर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रिया चौधरी के द्वारा मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।उनके द्वारा उपस्थित प्रस्फुटन सदस्यों को 10 शासकीय विभागों की बाईस योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दी गई।उन्होंने सदस्य को निर्देशित करते हुए कहा कि हमें विभागों से समन्वय करके शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। यह सिर्फ हमारा दायित्व ही नहीं हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।स्वास्थ्य विभाग से पधारे आमरे सर व हरिशंकर इरपाचे के द्वारा एनीमिया बीमारी के लक्षण,बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गई।कृषि विभाग से पधारे ललित साहू द्वारा शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाने व कृषकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बी आर सी रामदास धाकड़ ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त किए।बैठक के समापन सत्र में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आठनेर की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान के द्वारा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने की रूपरेखा बनाई गई।उन्होंने प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने ग्राम स्तर पर विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम का आयोजन करना है तथा प्रत्येक सेक्टर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना है।नगर विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा नगर में विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर एक विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।हम सबको मिलकर यह कार्यक्रम सफल बनाना है।इसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसा प्रयास करना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य राजू सलाम,नवांकुर संस्था युवा आस्था सेवा समिति अध्यक्ष गोवर्धन राने,नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कैलाश आजाद,जागृति सेवा समिति अध्यक्ष देवीदास गावंडे,नवांकुर संस्था सावंगी से दिनेश माकोड़े,मेंटर चारुमति बंजारे,दिनेश साकरे सहित 27 ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो से पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष सिंह चौहान के द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन देहगुड प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुभाष सिलधरे द्वारा किया गया।

Related posts

लय का फैसला: नाबालिग का अपहरण कर कर्म करने वाले आरोपी को हुई 10 साल की

Ravi Sahu

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

बैतुल में 3 ही लोगो का राज कोठी बाजार में पप्पू पाल शोयेब और गंज में नानु पुलिस के आखो में धूल झोकर सट्टे का अवैध कारोबार प्रशाशन मौन

Ravi Sahu

बड़े वृक्ष का ट्रीटमेंट करना है तो सबसे पहले उसकी जड़ों का ट्रीटमेंट करना चाहिए : नरेंद्र सूर्यवंशी कलेक्टर ने लगाई राजस्व सहायकों की क्लास,31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली का दिया लक्ष्य

Ravi Sahu

जिला शिक्षा अधिकारी बोले कहा ठंड लग रही है, मेरे मोबाइल में तो तापमान 12 डिग्री दिखा रहा है..

Ravi Sahu

प्रभु श्रीराम के स्थापना दिवस पर भैंसदेही होगा राम मैं रामलीला के मंच पर होगा प्रभु श्रीराम का राजतिलक।

Ravi Sahu

Leave a Comment