Sudarshan Today
shadol

सीईओ जिला पंचायत के सतत एवं समन्वित प्रयासों से योजनाओं के क्रियान्‍वयन पर जिला, प्रदेश में चौथे पायदान पर

सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल। मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र द्वारा मध्‍यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्‍वयन एवं संचालन में सतत प्रयास करने के फल स्वरूप जिला ए प्लस ग्रेड के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर सुशोभित हुआ है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा हर माह महात्‍मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, पंचायत सेक्‍टर, ग्रामीण आजीविका मिशन सीएम हेल्‍पलाइन आदि की संभागवार, जिलेवार एवं जनपदवार समीक्षा की जाती है जिसके आधार पर प्रदेश के जिलों को ग्रेडिंग की जाती है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अगुवाई में सभी जिला पंचायत के अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से माह नवम्‍बर की रैंकिंग में यह स्‍थान हासिल हुआ। पूर्व में माह अक्‍टूबर की रैकिंग में भी प्रदेश स्‍तर पर जिला पंचायत को चौथा स्‍थान हासिल हुआ था। माह नवम्‍बर में जारी रैकिंग में आजीविका मिशन पीएम आवास योजना, पंचायत राज एवं सीएम हेल्‍पलाइन ए ग्रेंड महात्‍मा गांधी नरेगा, मध्‍यान्‍ह भोजन बी ग्रेंड के साथ कुल 34 अंक और औसत 4.25 के साथ ए प्‍लस ग्रेड प्राप्‍त हुआ है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा है कि यदि इसी तरह प्रयास होता रहा तो प्रदेश स्‍तर पर जिला प्रथम स्‍थान पर आकर अपना परचम लहरा सकता है।

Related posts

कोयला चोरी में कोई रोक नही धुड़ल्ले से भठ्ठो के साथ उद्योग धंधों में खप रहा कोयला,

Ravi Sahu

विकास यात्रा लोगों की जिंदगी संवारने का अभियान है, कलेक्टर ग्राम पंचायत कामता में आयोजित हुआ “विकास यात्रा” कार्यक्रम

Ravi Sahu

मृतक भाई के हत्या का पुलिस जयसिंहनगर पुलिस के द्वारा आत्महत्या में तब्दील करने का लगाया आरोप 

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता को लेकर के नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Ravi Sahu

विधायक क्रिकेट कप का भव्य शुभारम्भ आज

Ravi Sahu

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है :- चीनी

Ravi Sahu

Leave a Comment