Sudarshan Today
niwadi

एसडीएम राकेश सिंह ने आजीविका मिशन के सिलाई सेन्टरों का किया निरीक्षण

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। एसडीएम राकेश सिंह मरकाम द्वारा म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम चुरारा, कुलुआ एवं नयाखेरा के सिलाई सेन्टरों में किये जा रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक छात्र/छात्राओं का गणवेश का कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही श्री मरकाम ने राधे-राघे स्व सहायता समूह से कलेक्ट्रेट परिसर निवाड़ी में कैन्टीन संचालित की जाती है एवं अन्य गतिविधि के सम्बंध में समूह की दीदीओं के साथ चर्चा की। इस अवसर पर आत्माराम नापित, विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम निवाड़ी एवं स्व सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत सिलाई सेन्टर के साथ ही मिशन अन्तर्गत सीसीएल लोन के माध्यम से संचालित गतिविधी में संलग्न ग्राम चुरारा से के.जी.एन समूह में भैस पालन, फूड चाट ठेला, जूही सूमह में महाविद्यालय निवाड़ी में आजीविका दीदी कैफे, फोटो कॉपी मशीन एवं मनिहारी बैष्णों समूह से किराना दुकान एवं मनिहारी दुकान का संचालन किया जा रहा है। ग्राम कुलुआ से ओम गायत्री स्व सहायता समूह में जैविक खेती एवं खाद निर्माण किया जा रहा है, काली माता स्व सहायता समूह मे खड़ा मसाला पैकिंग एवं आर्गनिक खेती की जा रही है। ग्राम नयाखेरा से माही स्व सहायता समूह में पशुपालन, गौण बाबा स्व सहायता समूह में हैचरी का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां प्रारंभ

Ravi Sahu

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुई जनसुनवाई में आए 77 आवेदन

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कुमरगढा की जमीन को बचाने दिया ज्ञापन 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सकूली एवं सिन्दूरसागर में कार्यक्रम आयोजित 

Ravi Sahu

स्वामी विवेकानंद जयंती पर कंचना घाट ओरछा में किया जाएगा योगा कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment