Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

दशोरा नागर समाज की प्रान्त की बैठक इंदौर में सम्प्पन हुई।

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

दशोरा नागर समाज की प्रान्त की बैठक इंदौर में लावण्य फार्म हाउस में सम्पन्न हुई। जिसमें बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, धार जिले सहित इंदौर के समाजजन उपस्थित हुए। जिसमे हटकेस्वर साख सहकारी संस्था बनाकर समाज को एक लड़ी में जोड़ने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई । वही दशोरा नागर समाज के परिचय सम्मेलन कैसा हो, कहा हो किस तरह से करना है के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। वही युवा संगठन को जोड़ कर समाज को एकत्रित कर आगे की दिशा में प्रेरित करने की बात प्रांतीय अध्यक्ष हुकुम गुप्ता ने कही। वही जिन जिलो में समाज संघटन नही है वह संघटन का गठन कर प्रान्त को प्रेषित करने की बात कही। साथ ही दशोरा नगर समाज मे पड़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए होस्टल की सुविधा के लिए जमीन खरीदकर जल्द ही निर्माण करने पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन में दशोरा नागर समाज की महिला मंडल की प्रांतीय अध्यक्ष सहित महिलाएं भी उपस्थित रही। वहीं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें माननीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय, हाटकेश्वर साख सहकारी संस्था के गठन पर विस्तृत जानकारी, संगठनात्मक कार्य , परिचय सम्मेलन ,सामाजिक अध्ययन विद्यार्थियों के आवास के लिए इंदौर में हॉस्टल पर चर्चा, समाजों के जो युवा बंधुओं जो शासकीय अथवा निजी संस्थाओं में प्रदेश या अन्य प्रदेशों में उच्च पद पर कार्यरत हैं उन्हें सामाजिक कार्य में गतिविधि से जोड़ना जैसे विषयों पर चर्चा हुई वही कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी माता की पूजन कर किया साथ ही मुख्य अतिथि डॉ श्री अनिल दशोरे जी इंदौर एवं अध्यक्षता श्रीमान हुकुमचंद जी गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष राजपुर श्री कृष्णानंद जी दशोरे इंदौर श्री नर्मदा लाल जी गुप्ता बुरहानपुर श्री विजय जी दरबार बड़वानी श्री डॉक्टर सुंदर लाल जी खंडवा, युवा संगठन प्रान्त अध्यक्ष श्री अर्पण जी सराफ बड़वाह, महिला संगठन श्रीमती सुलभा जी गुप्ता प्रांतीय महिला अध्यक्ष, महिला महामंत्री रतन बाला जी एवं समस्त जिले के जिला समाज अध्यक्ष, युवा,महिला, जिलाध्यक्ष ,महामंत्री,सचिव एवं समाजजन उपस्थित रहे।

Related posts

झिरन्या ग्रामीण क्षेत्रों के आजिविका मिशन के अंतर्गत मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया जागरूक

Ravi Sahu

कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों से कुशलक्षेम पूछा

Ravi Sahu

नगर निगम के वार्ड नंबर 18 एवं 30 के सूकरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि, प्रभारी कलेक्टर गेमावत ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

Ravi Sahu

लटेरी क्षेत्र के आसपास एक दर्जन से ज्यादा स्कूल संचालित हो रहे हैं आठ की जगह 10 से 25 नौ निहाल बिठाए जा रहे हैं स्कूल वाहनों में।

Ravi Sahu

सहकारी कर्मचारी हड़ताल पर 

Ravi Sahu

रानी केकई ने जब राजा दशरथ से राम को 14 वर्ष का बनवास और भरत को मांगा अयोध्या का राज लीला का मंचन देखकर सभी की आंखें भर आईं।

Ravi Sahu

Leave a Comment