Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले की कुंदा नदी अपने अस्तित्व को खोते हुए

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले की सबसे बड़ी नदी जो कि कुंदा नदी के नाम से प्रसिद्ध है जो सिरवेल महादेव से निकलते हुए कई गांव के कंठो को तर करते हुए खरगोन की ओर आती है मगर इसी बीच में खरगोन के साथ-साथ कई गांव की गंदगी भी कुंदा नदी में बहाकर लाती है और खरगोन के वासी इसी नदी का पानी पीते हैं जिसका बैराज संतोषी माता क्यों वहां बना है मगर खरगोन में कुदा की ऐसी हालत है कि कई नालियां और कई ड्रेनेज का गंदा पानी कुंदा नदी में बहता हैं यह वही कुंदा नदी है जहां पर कइ सस्थाओ ने साफ सफाई के अभियान चले हैं विधायकों ने नाव चलाने की बात कही है मगर आज आप देखने जाओगे तो जलकुंभी घास गंदगी के अलावा कुछ नहीं है और ऐसा ही रहा तो कुंदा कब नाले में तब्दील हो जाएगी पता ही नहीं चलेगा खैर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर अंडर ग्राउंड लाइन सेंसन की है और काम भी चला है मगर वर्तमान में आला अधिकारी ऐसी और पंखों में बैठकर अपने वर्तमान को सुखमय बिताने में लगे हैं मगर अपने बच्चों का भविष्य को खतरे में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ते समय-समय पर सामाजिक संगठन है जो कुंदा नदी को साफ सफाई की है मगर अखबार की सुर्खियां बटोरने के बाद किसी ने भी जीवनदायिनी की ओर मुड़ कर नहीं देखा देखते हैं खबर लगने के बाद कुछ होता है या फिर राम तेरी गंगा मैली जैसी कहानी चलती है

Related posts

झिरन्या ब्लॉक की ग्राम पंचायत चैनपुर में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर परेशान

Ravi Sahu

खरगोन जिले के चैनपुर पंचायत में नवनिर्वाचित,उप सरपंच सुशील कुमार गंगराड़े विजय हुए

asmitakushwaha

खरगोन वन्यप्राणी सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

आगंनवाड़ी केंद्रो पर किया गया पोषण प्रदर्षनी का आयोजन, दी गई योजनाओं की जानकारी।

Ravi Sahu

खरगोन जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के 7 दिनों में 74526 आवेदन प्राप्त हुए

Ravi Sahu

मानवाधिकार सुरक्षा सघ के सदस्यों का गोगावा तहसील में गठन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment