Sudarshan Today
JHANSI

गौ, गंगा, गायत्री सेवा का संकल्प लिए शिरोमणि संरक्षक भामाशाह डॉ. संदीप सरावगी पुनः पहुंचे मुनि श्री 108 अविचल सागर के समक्ष, प्राप्त किया आशीर्वाद

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बुन्देलखण्ड का सर्वप्रथम गौ उपचार अस्पताल के निर्माण की रूप रेखा पर हुई विस्तार से चर्चा

झांसी गौ, गंगा, गायत्री का संकल्प लिए परम शिरोमणि संरक्षक भामाशाह वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी पुनः पहुंचे 1008 सवांलीय पार्श्व नाथ अतिष्य क्षेत्र करगुआं जी मंदिर, मुनि श्री 108 अविचल सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर गौ उपचार अस्पताल के नवनिर्माण पर हुई विस्तार से चर्चा। सर्वप्रथम परम शिरोमणि संरक्षक बने भामाशाह डॉ. संदीप सरावगी ने आचार्य 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अविचल सागर महाराज के समक्ष पहुंचकर उन्हें श्रीफल भेंट कर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि अविचल सागर महाराज की प्रेरणा से ” दया भावना फाउंडेशन” की महत्ता से दतिया ग्वालियर झांसी हाईवे के मध्य चिरूला टोल नाका पर नवनिर्माण 20 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनने जा रहे सर्वप्रथम बुन्देलखण्ड के गौ उपचार अस्पताल के नवनिर्माण पर विस्तार से हुई चर्चा। परम शिरोमणि भामाशाह डॉ. संदीप सरावगी ने मुनि श्री अविचल सागर महाराज को आश्वस्त कराते हुए कहा की, मैं गौ, गंगा, गायत्री की सेवा के लिए वचनबद्ध हूं, गौ उपचार अस्पताल के नवनिर्माण के लिए मैं तन, मन धन से समर्पित हूं मेरा संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, मानव सेवा, गौ सेवा के लिए समर्पित है। परम संरक्षक भामाशाह डॉ. संदीप सरावगी ने गौ उपचार अस्पताल के नवनिर्माण में सहयोग के लिए समस्त जनता से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर सनी जैन चैनू (समाजसेवी), धीरू भाई जैन, देवेश जैन (के डी) एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय लोककला महोत्सव 2022 की स्मृति पत्रिका का हुआ विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का विमोचन पुस्तक ज्ञान का भंडार ही नहीं मित्र भी हैं: डॉ संदीप सराबगी 

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी सैयद शफ़ीउलवरा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

दिव्यांग के सम्मान में भारतीय जागृति मिशन मैदान में

Ravi Sahu

कम छात्र उपस्थित पर बाधित वेतन बहाल करने की मांग

Ravi Sahu

सिर्फ़ शिक्षा ही, सक्षमता का मार्ग,, – बी. के. राणा क्लासेस

Ravi Sahu

विकास खण्ड बड़ागांव में हुआ हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment