Sudarshan Today
dindori

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय सचिव भाजपा के प्रयास से विकास कार्य हुए स्वीकृत

 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे व पूर्व केबिनेट मंत्री के प्रयासों से जिले की चार सडकें हुई स्वीकृत..राज्यपाल के प्रवास के दौरान सडकों की मांग की गई थी
जिले में चार सडकों के निर्माण के लिये मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है इन सडकों में विक्रमपुर से दुहनिया मार्ग लंबाई 17.50 किमी के लिये 396.87 लाख रू, गाडासरई बच्छरगांव झिंझरी बौना मार्ग लंबाई 10 किमी के लिये 226.63 लाख रू, गाडासरई-बजाग मार्ग लबाई 14.40 किमी के लिये 361.58 लाख और रूसा-बरनई-मेढाखार-पकरीसोढा मार्ग लंबाई 12 किमी के लिये 329.11 लाख रू की स्वीकृति जारी की गई है। उक्त सडकों के नव निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
गौरतलब है कि उक्त सडकों के लिये पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे और पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने राज्यपाल के जिले में प्रवास के दौरान मांग पत्र सौंपते हुये सडकों के निर्माण की मांग की थी। जिसके बाद उक्त सडकों के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे ने राज्यपाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जिलेवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिये कोई कसर नहीं छोडी जायेगी, इन सडकों के निर्माण से आवागमन सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि अन्य सडकों के लिये भी प्रयास जारी हैं आगामी समय में अन्य सडकों की मरम्मत व निर्माण के लिये स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में जिले में चारों ओर सडकों का विकास हुआ है

Related posts

गर्मी की दस्तक हुई नहीं की पीने के बूंद-बूंद पानी को तरस ने लगे लोग

Ravi Sahu

ग्राम पचायत से एल ई डी चोरी सचिव ने की थाने में शिकायत शराब सट्टा जुआ का गढ किसलपुरी

Ravi Sahu

कबड्डी फाइनल प्रतियोगिता में पहुंचे भाजपा मंडल महामंत्री अनिल साहू

Ravi Sahu

आदिवासी गौरव यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने दिखाई हरी झंडी पेसा एक्ट को लेकर जन जागरण हेतु निकाली गई यात्रा

Ravi Sahu

गांव की तरक्की से देश का विकास होगा : राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत युवाओं के लिए है लाभकारी : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment