Sudarshan Today
राजपुर

गंगटोक में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा गीतांश उत्सव ऑल इंडिया डांस कंपटीशन में शगुफ्ता खान को कला रत्न अवार्ड से किया गया सम्मानित

शगुफ्ता डांस स्टूडियो की छात्रा आसवी सिंह ने पाया प्रथम स्थान

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

हमेशा की तरह फिर एक बार बुंदेलखंड की बेटी शगुफ्ता डांस स्टूडियो की फाउंडर शगुफ्ता खान ने गंगटोक में भी लहराया अपना परचम गंगटोक में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा गीतांश उत्सव ऑल इंडिया डांस कंपटीशन एवं फेस्टिवल जिसमें बुंदेलखंड झांसी झांसी की बेटी शगुफ्ता डांस स्टूडियो की फाउंडर शगुफ्ता खान को कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं शगुफ्ता डांस स्टूडियो में प्रशिक्षण लेने वाली उनकी छात्रा आसवीं सिंह ने नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त कर शगुफ्ता डांस स्टूडियो की फाउंडर शगुफ्ता खान एवं अपने माता-पिता व झांसी का नाम रोशन किया आसवीं सिंह बहुत समय से अपनी गुरु शगुफ्ता खान के अंडर में कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं इससे पहले भी वह अपने गुरु के साथ कई जगह परफॉर्मेंस कर चुकी हैं व शगुफ्ता खान ने भी कई जगह देश विदेशों में भी अपने डांस का परफॉर्मेंस कर बुंदेलखंड एवं झांसी का नाम रोशन किया और कई अवॉर्ड जीत कर आई हैं उन्हें गंगटोक में कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया इस उपलब्धि को पाकर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Related posts

थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध कालोनी निर्माण करने वाले आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया

Ravi Sahu

गणेश जी का हुआ विसर्जन

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने काम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े वारंटी

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निवासी जलगोंन के 215 लोगो के नाम जलखेड़ा में आ रहै है इसको लेकर आज ग्रामीण पहुंचे राजपुर जनपद पंचायत भवन में।

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बनाए गए निर्वाचन केंद्रों में बारिश के दौरान सुरक्षा एवम् बिजली पानी की व्यवस्थाओं हेतु रिटर्निंग अधिकारी ने सचिवों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

निपुर्ण भारत के तहत मिशन अंकुर अभियान के चतुर्थ चरण का प्रथम दिवस आज हुआ संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment