Sudarshan Today
talen

उप तहसील कार्यालय का होगा नव निर्माण नायब तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ देखि उचित जगह

 

मुकेश यादव तलेन

तलेन — नगर का उप तहसील कार्यालय पुराना होकर जर्जर हालत में हो गया है। नव निर्माण कार्यालय करीब 11 करोड रुपए से ऊपर की लागत से बनने का आदेश होने के बाद नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ नव निर्माण न्यायालय बनाने के लिए शासकीय भूमि का चयन किया गया। भविष्य को देखते हुए पचोर रोड, पुलिस कॉलोनी के सामने शासकीय भूमि स्थित है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। वहां पर अतिक्रमण मुक्त होकर नव निर्माण उप तहसील का निर्माण होगा। उक्त भूमि का नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा द्वारा चयन किया गया। वह स्वयं एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर नव निर्माण न्यायालय की जगह देखी वहां अतिक्रमण पसरा हुआ है उस अतिक्रमण को मुक्त करा कर नव निर्माण न्यायालय बनाया जाएगा । नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा ने बताया कि यहां नव निर्माण न्यायालय के लिए जगह कम है। भविष्य को देखते हुए जगह होना चाहिए पर्याप्त जगह पचोर रोड पुलिस कॉलोनी के सामने शासकीय भूमि है जो तहसील कार्यालय के लिए पर्याप्त है वह उचित जगह है। उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार सौरव शर्मा द्वारा वर्तमान में जर्जर उप तहसील कार्यालय की मरम्मत करा कर रंगाई पुताई करा कर सुंदर बना रखा है इनके द्वारा टप्पा कार्यालय में गार्डन बनाए गए जिससे उप तहसील कार्यालय अच्छा लगने लगा है

Related posts

सर्वोदय पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहा ,

Ravi Sahu

9 अगस्त को तलेन में मनाया जाएगा आदिवासी दिवस बैठक संपन्न

Ravi Sahu

विहिप बजरंग दल की जिला बैठक मे तलेन प्रखंड एवं नगर के कार्यकर्ताओं को मिली जवाबदारी

Ravi Sahu

तलेन थाना परिसर में मिलेगा ठंडा पानी

Ravi Sahu

देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व, इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

संस्कार कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल तलेन का प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment