Sudarshan Today
bhainsdehi

जितेन्द्र सिंह ठाकुर बने शांति एवं विवाद निवारण शिविर समिति के अध्यक्ष

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही। म०प्र० शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतो में पेशा एक्ट कानून के अन्तर्गत शांन्ति एवं विवाद निवारण समिति बनाई गई है जिसमें की जितेंद्र सिंह ठाकुर को ग्राम पंचायत खामला का समिति अध्यक्ष बनाया गया है।
समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिनांक 31.12.22 को पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में उपस्थित समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को एक दिवसीय प्रशिक्षण उमा लॉन भैंसदेही में दिया गया।
प्रशिक्षण में शांन्ति एवं विवाद निवारण, सायबर फ्राँड, यातायात जागरूकता, महिला के विरूध्द घटित अपराधों की रोकथाम एवं वनों की सुरक्षा, मादक पदार्थों के संबंध में जनपद पंचायत CEO भैंसदेही जितेन्द्र सिंह ठाकुर, डीएसपी अजाक बैतूल श्री ललित कश्यप, रक्षित निरीक्षक बैतूल श्रीमति मनोरमा बघेल, थाना प्रभारी भैंसदेही श्री सतीश अंधवान, महिला थाना प्रभारी बैतूल श्रीमति संध्यारानी सक्सेना एवं आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांण्डे, वनविभाग रैंजर अमित सिंह चौहान द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित शांन्ति विवाद निवारण की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया उक्त प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों से लगभग 250-300 शांन्ति समिति के अध्यक्ष और सदस्य आयें थे जिन्हे ग्रामों में शांन्ति एवं विवाद निवारण समिति में किस तरह से कार्यवाही करनी है और आगे की कार्यवाही कहां से करानी है जिसके संबंध में उन्हें पॉप्लेट एवं बुक और शांन्ति एवं विवाद निवारण जेकेट प्रदाय की गई।
कार्यक्रम को विधिवत ढंग से सफल बनाने में थाना भैंसदेही के स्टाफ परसराम लेखंडे, अजयसिंह भल्लावी, आरक्षक विक्की . चालक सतीश महिला आरक्षक प्रिया, सैनिक अमरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related posts

ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पहुंचे विधायक

Ravi Sahu

भाजपा नगर मण्डल के सभी 57 बूथों पर मनाई प.दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

rameshwarlakshne

बैतूल विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

Ravi Sahu

राठौर परिवार में प्रारंभ हुआ दादा नाम, समापन आज

Ravi Sahu

शिव महापुरान कथा की कलश यात्रा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

Ravi Sahu

शिक्षिका कमला दवंडे सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment