Sudarshan Today
khargon

खरगोन एसडीएम को 15 दिनों में 70 लाख रुपये से अधिक की वसूली का लक्ष्य

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना सहित 10 बिंदुओं पर राजस्व विभाग की समीक्षा
खरगोन 15 दिनों में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने करही तहसीलदार की शिकायतें होने पर हटाया गया। करही तहसीलदार श्री मनीष जैन को हटाकर प्रभार मण्डलेश्वर तहसीलदार श्री कैलाश डामोर को देने के अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल को निर्देश दिए। तहसीलदार श्री जैन की शिकायतें प्राप्त हुई थी। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में प्रारूप क और ख तैयार होने के बावजूद कसरावद और महेश्वर में शत प्रतिशत प्रकरण कलेक्टर की आईडी पर नहीं भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। दोनों तहसीलों में प्रारूप क व ख और आरसीएमस 100 प्रतिशत कार्य होने बावजूद पूरे इश्तेहार जारी नहीं कराये गए। अगली बैठक तक फेज-1 में प्राप्त शत प्रतिशत कलेक्टर के पास जारी करने का लक्ष्य दिया गया है। समीक्षा बैठक में बंटवारा सीमांकन, नामांकन, सीएम हेल्पलाईन सहित 10 बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्री केके मालवीया सहित सभी अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे। 795 पट्टे बनकर हुए तैयार, फेज-2 में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देशमुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना फेज-1 में अब तक 795 पात्र हितग्राहियों के आवासीय भू-अधिकार पत्र तैयार कर लिए हैं। इसमें सबसे अधिक भीकनगांव तहसीलदार द्वारा 119, कसरावद में 113, बड़वाह में 111 और महेश्वर में 107 पात्र हितग्राही है। कलेक्टर श्री कुमार ने फेस 1 के प्रकरणों में पूरा करने तथा फेस-2 में योजनानुसार कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में धारणाधिकार और स्वामित्व योजना में भी पर्याप्त प्रगति नहीं होने पर अगली बैठक में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। 1 माह में 60 लाख से अधिक की हुई वसूलीराजस्व वसूली को लेकर कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में अगली बैठक तक शेष राजस्व वसूली 1 करोड़ 3 लाख 94 हजार 616 रुपये पूरे वसूलने का लक्ष्य दिया है। इसमें खरगोन एसडीएम अकेले को 70 लाख 34 हजार रुपये की वसूली शेष है। जिले में सबसे कम खरगोन शहरी में 18 और ग्रामीण में 10 प्रतिशत वसूली पिछले एक माह में कई गई है। जबकि कई तहसीलदारों ने राजस्व वसूली 50 प्रतिशत अधिक की है।

Related posts

खरगोन जिले की जनपद पंचायत,झिरनिया में रोजगार गारंटी में भारी भ्रष्टाचार क्षेत्र के श्रमिकों को नहीं मिल रहा है काम क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं मशीनों से बनाए जा रहे चेक डेम और,तालाब

Ravi Sahu

हाई स्कूल चैनपुर में एकीकृत साला होने के कारण 1 से 5 तक 6 से 10 तक मैं अ

asmitakushwaha

प्रदेश में पहली कोटपा एक्ट में एफआईआर दर्ज, नशामुक्ति अभियान में बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

खरगोन जिले के गोगावा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुघरियाखेडी कि जिला सहकारी बैंक चोरी के आरोपी सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

Ravi Sahu

मण्डलेश्वर जेल का निरीक्षण कर बंदियों की सुनी समस्याएं,,जिला,,न्यायाधीश

asmitakushwaha

कांग्रेस,विधायक झूमा सोलंकी के नेतृत्व में विशाल कार्यकर्ता का सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर 2022 ग्राम,धसलगाव,मे

Ravi Sahu

Leave a Comment