Sudarshan Today
ganjbasoda

बासौदा ताइक्वांडो क्लब ने सागर में जीते 18 पदक

 

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव)

6 वीं कैडेट और 34 वीं जूनियर सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता सागर में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित हुई।

जिसमें बासौदा ताइक्वांडो क्लब के 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 9 कांस्य पदक कुल 18 पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में सौम्या रघुवंशी ने 55 किग्रा जूनियर फाइट वर्ग में गोल्ड मेडल, देवांश सोलंकी ने 68 किग्रा कैडेट फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल, हनी रैकवार ने पूमसे में 49 किग्रा जूनियर फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल, अंकित कुशवाह ने 44 किग्रा जूनियर फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल, अविरल अवस्थी ने 63 किग्रा जूनियर वर्ग फाइट में ब्रॉन्ज मेडल, तनिष्का पंथी ने कैडेट 45 किग्रा वर्ग फाइट में ब्रॉन्ज मेडल, कनक कुशवाह, हर्षिता विश्वकर्मा, हनी रैकवार ने जूनियर ग्रुप में गोल्ड मेडल, ईशांत मोरेला व्यक्तिगत ने पूमसे कैडेट ग्रुप में सिल्वर मेडल, हनी रैकवार जूनियर वर्ग पूमसे में ब्रॉन्ज मेडल,

सक्षम जाटव ने जूनियर पूमसे में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल, हर्षिता विश्वकर्मा ने कैडेट में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल, अंशिका खरे ने सीनियर वर्ग में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल, रितुल विश्वकर्मा ने सीनियर वर्ग में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल, अंशिका खरे और रितुल विश्वकर्मा की जोड़ी ने सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। कोच हेमंत विश्वकर्मा ने भी आयु 39  वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

कोच हेमन्त कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुए। इस प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी की भूमिका नगर के शैलेन्द्र कुशवाह, नीलेश कुशवाह और रितुल विश्वकर्मा ने निभाई। मार्गदर्शक दिलीप थापा, आकाश अग्रवाल सहित शुभचिंतकों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

आम आदमी पार्टी की सभा में बड़ी संख्या में कुर्सियां रही खाली

Ravi Sahu

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, लोधी समाज ने दिया सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ी गई ज्वेलर्स के यहां से पायलें चुराने वाली महिला

Ravi Sahu

ग्रामीण क्षेत्र में किया तिरंगा झंडे का वितरण

Ravi Sahu

“एक थाल-एक ख्याल” स्नेह यात्रा का हुआ शुभारंभ देश भक्त , देव भक्त, मातृ भक्त, पितृ भक्त बने – साध्वी सत्यव्रतानंद

Ravi Sahu

नेत्र शिविर में रोगियों की हुई निशुल्क जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment