Sudarshan Today
badnagar

राष्ट्रीयसेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ

 

बदनावर। गाजनोद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय कानवन द्वारा सात दिवसीय आयोजित शिविर का समापन हुआ समापन पर सुबह हैप्पी योगा कल्प के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने योगाभ्यास किया , तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया। मंचासीन अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य व बच्चो द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,अतिथियों द्वारा सात दिवस शिविर में सेवा देने वाले सभी बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया,कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद अध्यक्ष श्री मति आशा कुँवर प्रहलाद सिंह सोलंकी थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ किशोर पटेल ने की,विशेष अतिथि गाजनोद सरपंच ललित निनामा,जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय के सासंद प्रतिनिधि कपिल पांचाल व विधायक प्रतिनिधि मनीष जैन, शासकीय महाविद्यालय बिड़वाल प्राचार्य वर्षा पटेल,पंचायत सचिव चंद्रशेखर शर्मा,हैप्पी योगा क्लब के आशीष लाठी, प्रशांत पाटीदार थे कार्यक्रम में प्रोफेसर मंजू पाटीदार,डॉ मिसर नरगावे,डॉ प्रीति जैन,डॉ बल्लू सिंह मुवेल,अंकित सक्सेना,चेतन्य शर्मा उपस्थित थे, नरेंद्र सिंह राणा,आशीष पाटीदार,श्याम परमार,अर्जुन निनामा,निकिता पंवार, जागर्ति पाटीदार,मुस्कान पाटीदार,आँचल, कशिश,खुशी,दिपिका कई छात्राओ का शिविर में सहयोग रहा,कार्यक्रम का संचालन ईश्वरलाल ओसारी ने किया,आभार प्रोफेसर मंजू पाटीदार ने माना।

Related posts

बदनावर के स्थानक भवन में हुए प्रवचन

Ravi Sahu

बालिकाओं के साथ हुआ कोई भी अमर्यादित व्यवहार अपराध :- जज ऋतु श्री गुप्ता

Ravi Sahu

जायसवाल समाज का 20 वा समूहिक विवाह बसंत पचमी पर होगा

Ravi Sahu

बसंतीलाल राठौर का निधन

Ravi Sahu

विकास यात्रा ग्राम बखतपुरा पहुंची मंत्री राजवर्धन ने हितग्राहियों को दिए प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

नर से नारायण बनने के लिए मनुष्य जन्म मिला है – महेंद्रमुनिजी

Ravi Sahu

Leave a Comment