Sudarshan Today
भेंसदेही

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश ,अंकुर समूह के बच्चो को शत प्रतिशत तरुण समूह में लाने का करे प्रयास

 

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही/

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार गुरुवार को सी एम राइज स्कूल भैंसदेही के सभा कक्ष में विकास खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में दक्षता उन्नयन के तहत लिए गए एंड लाइन टेस्ट के आधार जो बच्चे अंकुर समूह में है उन्हें जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह तक तरुण समूह के उच्चतम स्तर तक लाने एवं अन्य समस्त विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु एक आवश्यक समीक्षा बैठक गुरुवार को 10:30 से 5:00 बजे तक विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिले के संवेदनशील कलेक्टर अमन वीर सिंह बैंस ने भी  सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि दक्षता उन्नयन के तहत पूर्व में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित  एंड लाइन टेस्ट के आधार पर शिक्षक अंकुर समूह में आए बच्चो की  विशेष कक्षाएं लगाकर शत प्रतिशत बच्चे तरुण समूह में लाने का प्रयास 15 जनवरी 2023 तक करे।उसके पश्चात 16 जनवरी से 25 तक जिले के अधिकारियों से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी और जो शिक्षक  इस कार्य में लापरवाही करेगा  उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में एस डी एम श्रीमती रीता डेहरिया ,सहायक जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार इवने, डाइट प्राचार्य अरुण कुमार इंगले, बी.ई.ओ जी सी सिंह, बीआरसीसी बलराम नरवरे ने भी बैठक में विभागीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विकासखंड के समस्त शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एवं एकीकृत शाला  के संस्था प्रमुख  एवं सभी जन शिक्षक एवं बी ए सी उपस्थित थे।

Related posts

किसानो की बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर बैतूल को सौपा ज्ञापन : रामु टेकाम

Ravi Sahu

सिर्फ बालिकाओ का ही नही,अब बालको का भी होने लगा विवाह

asmitakushwaha

पुलिस के हत्थे फिर चढ़े गौ तस्कर जिले में नही थम रहा गौ तस्करी का कारोबार

Ravi Sahu

मोमबत्ती जलाकर तन्मय को नगर के युवाओँ ने दी श्रद्धांजलि*

rameshwarlakshne

पात्रा नदी पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

कलेक्टर के आदेश को हवा उड़ाते हुए …

Ravi Sahu

Leave a Comment