Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत मोईकलां की अनूठी पहल – ग्राम विकास हेतु चर्चा करने के लिए गांव की बहन-बेटियों की बुलाई सभा

 

 कोटा / 22 दिसंबर-

मोईकलां पंचायत को राजस्थान में नवाचार करने के लिए जाने जाता है । ऐसी ही अनूठी पर मोईकलां की बहन – बेटियों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के सुझाव हेतु बुलाया जा रहा है ।यहां के सरपंच प्रदीप मेरोठा ने मोईकलां को शहर के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है, यहां वह सब सुख सुविधा उपलब्ध हैं जो शहर/नगर में होती हैं । मोईकलां में पंचायत द्वारा चार पार्क बनाए गए हैं, यहां ओपन जिम, बच्चों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह झूले चकरी, रिप्स पट्टी लगाई गई है। यहां के धार्मिक स्थलों को भी पर्यटक स्थल के रूप में रूपांतरित किया गया है। जानवरों के लिए पानी पीने के लिए भी गांव के हर कॉर्नर पर खेले बनाई गई है। यहां तक कि पक्षियों के लिए चुगा साला भी बनाई गई है। सफाई की दृष्टि से भी मोईकलां ने नए आयाम स्थापित किए हैं। क्षेत्र की यह एकमात्र ग्राम पंचायत है जिसमें इतना विकास हुआ है । इसी श्रृंखला में 30 दिसंबर शुक्रवार को गांव की बहन – बेटियों को अपने पीहर मोईकलां पंचायत में विचार विमर्श हेतु आमंत्रित किया है। सभी बहन – बेटियों को ससुराल में कार्ड भेजे गए हैं। मोईकलां पंचायत का मानना है कि बहने ससुराल में चले जाने के बाद स्थानीय प्रशासन कभी बात नहीं करता और अब तक ऐसा महसूस हुआ है कि जिस स्थान पर बहन-बेटी का जन्म हुआ, शिक्षा हुई वहां ही बड़ी हुई ,लेकिन वहां के विकास में उससे ना तो पूछा जाता और ना कभी उसका हस्तक्षेप रहता जबकि गांव की हर बहन – बेटी चाहती हैं कि मेरा गांव देखने में सुनने में अच्छा लगे। सरपंच प्रदीप मेरोठा का मानना है कि  सभी बहनों के सुझाव को सुनेंगे और अमल भी करेंगे क्योंकि राजस्थान के हर कोने में यहां की बहन- बेटीयां हैं। इन सभी के अपने आप में मोईकलां को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव हो सकते हैं।

प्रदीप मेरोठा

सरपंच मोईकलां

Related posts

सट्टा लिखते सटोरी बरेला पुलिस की गिरफ्त में नगद 5500 रूपये जप्त

Ravi Sahu

चना सेम्पलिंग और तुलाई में किसानों से जमकर की जा रही लूट, लूटमार पर रोक लगाने जिम्मेदार अधिकारी बने खामोश

asmitakushwaha

गांव गांव से कार्यकर्ता पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी की आभार यात्रा में

Ravi Sahu

ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

बाल दिवस के मौके पर नौनिहालों ने लगाई प्रदर्शनी बालक माध्यमिक शाला प्रांगण निजी स्कूलो मे मनाया बाल दिवस हुए विविध आयोजन

Ravi Sahu

कैथोलिक मिशन थांदला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

Ravi Sahu

Leave a Comment