Sudarshan Today
देपालपुर

जैन समाज ने जताया आक्रोश रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

 

 देपालपुर/

नगर में पहली बार जैन समाज को आम जनमानस का पूरा साथ मिला व समाज की महिलाये पहली बार सेकड़ो की तादाद में समाज तथा नगर की सेकड़ो जनता पैदल मार्च करते हुवे करीब एक किलोमीटर चलकर अपने धर्म को बचाने आगे आये।

इस दौरान आज नगर में पूरी तरह अपना व्यापार बन्द कर जैन समाज के समर्थन में लोग आगे आये व जयस्तम्भ चोक पर सभी इकठ्ठा होकर महिलाये हाथ मे तख्तियां लेकर पैदल मार्च किया व करीब 1हजार से ज्यादा नगर के जैन समाज व गैर समाज के लोगो ने अपना समर्थन देकर रैली के रूप में पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में जाकर एसडीएम रवि वर्मा को ज्ञापन सोपा।

समाजजनों ने बताया कि अनंत संतो की मोक्ष स्थल श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राज गिरी डीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रता और संरक्षण हेतु श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में विशाल पैदल रैली निकाली गई और हजारों लोगों ने देपालपुर अनुविभागीय अधिकारी को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीव अभ्यारण पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए साथ ही तीर्थराज के स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार के अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को अविलंब रद्द किया जाए पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त कर पवित्र जैन स्थल घोषित किया जाए सहित कई मांगे रखी।

Related posts

प्रतिभाशाली छात्रों को निखारने का प्रयास करें 

Ravi Sahu

सावन माह में उमड़ा मंदिरों में जल चढ़ाने वालो का सैलाब

Ravi Sahu

जबरेश्वर सेना द्वारा शिव शक्ति बालाजी कावड़ यात्रा आमली कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

देपालपुर के होनहार बालक अतुल यादव ने एमबीबीएस डॉक्टर बन कर परिवार और नगर का नाम रोशन किया

Ravi Sahu

सहकारिता भाजपा की नींव का पत्थर है….पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

घर के सामने कोटवार लगा रहे जोरदार आवाज किसान ई- केवायसी आधार लिंक करवा ले नहीं तो 2 दिनों में सम्मान निधि हो जाएगी बंद

Ravi Sahu

Leave a Comment