Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसारंगपुर

नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन

 

 

सारंगपुरः- नगर पालिका परिषद सारंगपुर का साधारण सम्मेलन बुधवार को दोपहर में 3.00 बजे नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष मे आयोजित किया गया है। जिसमे परिषद द्वारा लगभग 04.00 करोड़ के नगर विकास के कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये। ब्लाक कालोनी स्थित निकाय को आवंटित भूमि पर डी.पी.आर.अनुसार दुकानों का निर्माण एवं दुकान निलामी के संबंध में विचार, नगरपालिका सीमा क्षेत्रान्तर्गत शासकीय रिक्त भूमि पर दुकान/काम्पलेक्स निर्माण/उद्यान निर्माण कार्य की डी.पी.आर.तैयार कराकर निर्माण कराये जाने के संबंध में विचार,वार्ड क्रं. 01 में कालीसिंध नदी पर नवीन फिल्टर प्लांट के पास नवीन बैराज निर्माण कराने के संबंध विचार, निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो हेतु तैयार कार्य योजना (डी.पी.आर.) का अनुमोदन एवं कार्य कराये जाने के संबंध में विचार, वार्ड क्रं.08 बदलीपुरा में अक्षय सक्सेना के मकान से बदलीपुरा मन्दिर तक सी.सी.रोड़ एवं बदलीपुरा में नाला एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराये जाने के संबंध में विचार, निकाय द्वारा नागरिकों को ट्रेक्टर-टेंकर के माध्यम से प्रदाय किये जाने वाले पेजयल की वर्तमान दर 400/रू. से घटाकर 250/- रू. करने के संबंध में विचार, परिसीमन में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों के भवन/भूमि के जारी किये जाने वाले दाखलों के संबंध में विचार, बाजार बैठक वसूली को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ठेके पर दिये जाने के संबंध में विचार कर प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गयें। उक्त बैठक मे नगर पालिका अध्यक्ष पंकलज पालीवाल द्वारा कहा गया कि हमारा काम नगर के आम नागरिको की सेवा करना है जिसके लिये हम प्रयासरत है शासन की किसी भी योजनाओ से आम नागरिको वंचित नही किया जावेगा अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओ का लाभ प्रदान किया जावेंगा। हमारी परिषद एक परिवार की तरह है जिसको लाभ पंहुचाना हमारी जिम्मेदारी है। उक्त बैठक मे नगर पालिका उपाध्यक्ष भवना वर्मा, पार्षदगण सिध्दुलाल पुष्पद,राजुबाई बाबु अहिरवार,शकीलाबी शफीक अंसारी,समीर खॉ भरू मेव, नासेरा बी अशीक मंसुरी, गोपाल पाल, अमित कुमार गिरजे, दुर्गाबाई रामगोपाल, आफरीनबी नसीफ अली, नाजोबी कमरूददीन कुरेशी,राकेश पुष्पद सिध्दीबाई राधेश्याम बागवान, रूखमणीबाई भानुलाल लववंशी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालसिंह डोडिया कर्मचारीगण विनोद कुमार गिरजे, अशोक दिक्षीत, समद खॉन, मांगीलाल पुष्पद, सुर्यप्रकाश झाला, लोकेश जाधव, शाकीर कुरेशी सतीष कण्डारे दीलीप शर्मा, गौरव शर्मा, रशीद मेव, गोवर्धनसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थें।

Related posts

महामंडलेश्वर डॉ रामसुंदर दास विंध्य गौरव अवार्ड के होंगे मुख्यातिथि

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी को कुईया पुरा पानी की टंकी के पास से किया गिरफ्तार 

Ravi Sahu

श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर शिव मंगल धाम राजपुर नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित

asmitakushwaha

एसपी ने 24 घंटे में कोतवाली टी आई गुप्ता को किया लाइन अटैज

Ravi Sahu

प्रत्येक समाज के हर व्यक्ति से पारिवारिक रिश्ता : कार्तिकेय भाजपा कार्यकर्ताओं का गुलाल से तिलक कर किया सम्मान

Ravi Sahu

गन्ने के खेत में लगी आग डेढ़ एकड़ की जली फसल

Ravi Sahu

Leave a Comment