Sudarshan Today
गंजबासौदामध्य प्रदेश

मास्टर एथलेटिक्स मीट में गंजबासौदा के सीनियर्स एथलेटिक्स टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

गंज बासौदा (नितीश श्रीवास्तव) // विगत दिनों प्रदेश के कटनी जिले में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स मीट- 2022 का आयोजन हुआ। जिसमें विदिशा जिले के 40 सदस्यीय दल में शामिल नगर के 7 सीनियर्स सिटीजन खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ में बाजी मारते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें भारत सिंह रघुवंशी ने 5000 मीटर तेज चाल स्पर्धा में प्रथम स्थान, मुकेश बैसाखिया ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, प्रभात शर्मा ने हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही फूल सिंह जाटव सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, हरिकिशन अहिरवार सेवानिवृत्त जिला श्रम अधिकारी ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 70 वर्षीय मदन गोयल ने 5000 मीटर पैदल चाल, ठाकुर रणधीर सिंह ने डिक्स थ्रो, जेवलिन थ्रो में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में संतोषजनक प्रदर्शन किया। बासौदा के सीनियर सिटीजन खिलाड़ी प्रभात शर्मा ने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में प्रदेश के 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

पूर्व एशियाड खिलाड़ी एवं विदिशा जिले की टीम के नेतृत्वकर्ता दिनेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि एथलेटिक्स मीट में विदिशा जिले के 40 सदस्यीय दल में विदिशा से 33 और गंज बासौदा से 7 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। जिसमें गंजबासौदा के खिलाड़ियों सहित विदिशा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके परिणामस्वरूप जिले की टीम को चैम्पियन से खिताब से नवाजा गया। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की टीम से चयनित खिलाड़ियों का दल आगामी 17 फरवरी 2023 को कुरुक्षेत्र हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगा।

Related posts

कदमसरा गांव के दोहरी हत्या का आरोपी अनूपपुर पुलिस के द्वारा 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

मृगवास पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रकरण में 5 वर्ष से फरार वारंटी को दावोंचा

Ravi Sahu

जिला सवाई माधोपुर राजस्थान

asmitakushwaha

भील समाज युवा संगठन द्वारा मोटरसाइकिल रैली 3 अप्रैल रविवार को झिरनिया से कोटडा के लिए निकाली जाएगी

asmitakushwaha

(व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष का अवलोकन किया)

Ravi Sahu

विधायक पहुंचे मनकवाडा मोनियों का किया सम्मान, बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ।

Ravi Sahu

Leave a Comment