Sudarshan Today
गोतमपुरामध्य प्रदेश

महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस मैदान मे

संवाददाता गोपाल राठौड़

गौतमपुरा /पिछले वर्ष राधा किशन कॉलोनी के सामने,गौशाला के पास में जहां पर मंदिर भी हे,स्कूल भी है आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान की परमिशन देकर शराब दुकान खोली गई थी, जिसका विरोध स्थानीय रहवासी महिलाओं द्वारा किया गया था विरोध स्वरूप दुकान हटा ली गई थी।लेकिन पुलिस द्वारा महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था जिसके विरोध में “विधायक विशाल जी पटेल” के नेतृत्व में गौतमपुरा नगर बंद रखा गया था और एक प्रतिनिधिमंडल उच्चाधिकारियों से मिला था उसके पश्चात आश्वासन मिला था कि महिलाओं के खिलाफ F.I.R का खात्मा कर दिया जाएगा। उसके बाद मामले को पेंडिंग रख कोई कार्य नहीं की गई थी।लेकिन अभी पत्रिका पेपर से जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा 11 महिलाओं की गुपचुप तरीके से संपत्ति का विवरण ले रही है, तो क्या कोई बड़ी कार्यवाही करने के मूड में है प्रशासन,क्या वे महिला है अपराधिक प्रवृत्ति की है जो इस प्रकार की उन ऊपर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है और यदि आबकारी विभाग सही था तो महिलाओं के विरोध के बाद में वहा से दुकान क्यों हटा ली और यदि आबकारी विभाग गलत था तो महिलाओं पर कार्यवाही किस बात की की गई। माताओं बहनों के सम्मान के लिए इस मामले को विधायक विशाल जी पटेल द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा यदि प्रशासन इस कार्यवाही का खात्मा नहीं करेगी तो विधायक जी के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार गौतमपुरा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो नगर बंद भी किया जाएगा व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान जो कि केवल बहन बेटियों के ऊपर बड़े-बड़े भाषण देते हैं लेकिन हकीकत में शराब माफियाओं का संरक्षण करते हैं के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

इस के माध्यम से प्रशासन को खुली चेतावनी है यदि माता बहनों के ऊपर प्रकरण का खात्मा नहीं किया गया तो “विधायक विशाल जी पटेल”के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगा और उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि रहेगी।

Related posts

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे एवं सुंदरकांड का आयोजन* 

Ravi Sahu

संदिग्ध परिस्थितियों में ई रिक्शा चालक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

Ravi Sahu

गंभीर जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में जंगल ले जाकर 16 वर्ष की नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपी को डीएनए नेगेटिव होने के उपरांत भी माननीय न्यायालय द्वारा 20-20 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल-3000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया

Ravi Sahu

युवा मोर्चा ने किया विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

Ravi Sahu

सादगी विवाह की ओर महरा समुदाय का सफल प्रयास

asmitakushwaha

कांग्रेसजनों ने भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन कांग्रेसी बोले कि विकास पुरुष स्व. गांधी ने देश में संचार क्रांति को दिया था बढ़ाव

Ravi Sahu

Leave a Comment