Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले की झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चैनपुर दामखेड़ा का आंगनवाड़ी भवन कई वर्षों से बनने के बाद भी आज तक महिला बाल विकास विभाग द्वारा हैंड वर्क नहीं किया

सुदर्शन, टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन जिले के झिरनियाब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर दामखेड़ा में शिवराज सरकार की बिल्डिंग लगभग 6 वर्षों से धूल खा रही है नया भवन की देखरेख नहीं होने के कारण भवन की हालत खराब हो रही है आंगनवाड़ी भवन चैनपुर दाम खेड़ा फलिया आज भी आंगनवाड़ी के बच्चे एक छोटे से टप्पर में मजबूरन बैठते हैं यहां विभाग के कार्यउसी टप्पर से संचालित किया जा रहा है जबकि मध्य प्रदेश शिवराज सरकार के सख्त आदेश है कि अखबारों में खबर लगने के बाद जिला प्रशासन तत्काल एक्शन ले आंगनवाड़ी भवन की खबर सुदर्शन टुडे पेपर में कई बार प्रकाशित करने के बावजूद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है एवं भवन वर्षों से धूल खा रहा है उच्चाधिकारियों से संपर्क करने पर बताया जाता है कि भवन में कुछ कार्य बाकी होने से महिला बाल विकास विभाग द्वारा भवन को हैंडवर्क नहीं किया गया है ग्राम पंचायत चैनपुर, धाम खेड़ा ग्रामीण बंसी पटेल नाहर सिंह पटेल सरदार जवान सिंह दिलदार नानसिंग लक्ष्मण मेहताब आदि लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत चैनपुर के अंतर्गत धामखेड़ा में बच्चे आज भी मजबूर खुले टप्पर में बैठते हैं एवं ग्रामीणों द्वारा भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन खरगोन के आला अधिकारी इस संबंध में मौन है इस संबंध में ग्राम पंचायत चैनपुर को भी आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है मुख्यमंत्री के नियमों की भी विभाग धज्जियां उड़ा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि आंगनवाड़ी भवन को संचालित करने में तत्काल जिला प्रशासन कार्रवाई करने की मांग की है

Related posts

भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा जोर-शोर से जारी

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाईन और वसूली के प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं

Ravi Sahu

मक्का और चने की फसल में ड्रोन द्वारा माइक्रोन्यूट्रिएंट का किया छिड़काव

Ravi Sahu

सड़क निर्माण बन रहा चुनावी मुद्दा, गांव-गांव हो रहे मतदान बहिष्कार के चेतावनी भरे प्रदर्शन

Ravi Sahu

भाई बहन के अटूट प्यार का बंधन रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Ravi Sahu

65 गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी, अब पंचायतें करा सकेगी विकास कार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment