Sudarshan Today
राजपुर

कलेक्टर ने किया मतदाताओं से प्राप्त फार्मो का भौतिक सत्यापन

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर-:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने रविवार को विधानसभा राजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 214, ग्राम खजूरी के मतदान केंद्र क्रमांक 170, 171 तथा ग्राम अजंदी के मतदान केन्द्र 139 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत मतदाताओं से प्राप्त फार्म, 6, 7 एवं 8 का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान सहित संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ भी उपस्थित थे।

सत्यापन के दौरान कलेक्टर ने मतदाता से किस संबंध में फार्म बीएलओ को जमा किया है इसकी जानकारी ली। साथ ही फार्म में भरी गई जानकारी को भी मतदाता से पूछकर वेरीफाई किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्य का सत्यापन से नाम जोड़ने, कम करने तथा संशोधन करने के फॉर्म 6, 7, 8 के कम से कम 10 फॉर्म का सत्यापन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को करना होता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 214 राजपुर तथा मतदान केंद्र क्रमांक 170, 171 खजूरी तथा अजंदी 139 में चुने गये फॉर्म का भौतिक सत्यापन किया गया।

Related posts

झोन चेयरपर्सन विजय अग्रवाल ने की मीटिंग

Ravi Sahu

राजपुर में नवागत टीआई विक्रम सिंह बामनिया ने किया पदभार ग्रहण नगर में अवैध गतिविधियों पर करेंगे रोकथाम

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर मैं ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे क्लीन हैंड्स आर वीथिन रीच थीम के आधार पर मनाया गया गया।

Ravi Sahu

शिक्षकों द्वारा निर्मित टीचिंग लर्निंग मटेरियल का डीपीसी द्वारा किया गया ऑब्जरवेशन

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाहन चैकिंग सप्ताह के अभियान के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाले 18 वाहन थाने पर खड़े किये

Ravi Sahu

जलगोंन खेत मे कार्य कर रहे मजदूर पर गिरी बिजली परिजन लाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरों ने उसे किया मृत घोषित

Ravi Sahu

Leave a Comment