Sudarshan Today
आष्टामध्य प्रदेशसीहोर

2 दिसंबर से घट यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा पंचकल्याणक महा महोत्सव

संवाददाता पंकज जैन आष्टा

आष्टा– जिस महा मांगलिक घड़ी का नगर के श्रद्धालुओं को विगत 2 माह से बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी आ ही गई है , संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के परम शिष्य मुनि श्री भूतबली सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य मे पाषाण से परमात्मा बनने के सोपान श्री नेमिनाथ जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महा महोत्सव दिनांक 2 दिसंबर से घट यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर 7 दिसम्बर तक चलेगा,पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव समिति के श्री शरद जैन ने हमें बताया कि समस्त आयोजन पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य एवं प्रतिस्ठाचार्य श्री विमल कुमार जी जयपुर एवं ब्रम्हचारिणी मंजुला दीदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे,
नाटककार संजय एंड पार्टी भोपाल एवं भारत के जानेमाने संगीतकार संजय एंड पार्टी भोपाल इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे,
इस महानुस्ठान की समिति द्वारा व्रहद स्तर पर तैयारियां की गई है,आयोजन में सम्पूर्ण भारत वर्ष से हजारों की संख्या में गुरु भक्तों के आने के संकेत प्राप्त हुए है !वही कायर्क्रम के मुख्य संयोजक श्री पवन जैन एवं स्वागताध्यक्ष श्री मुकेश बड़जात्या के अनुसार आयोजन को भव्यता एवं सुव्यवस्थित करने हेतु समिति द्वारा विभिन्न प्रकार की उप समितिया बनाई गई है जिसमे सकल जैन समाज के साथ नगर के समस्त समाज बन्धुओ को भी जिम्मेदारियां सौपी गई है,जिसमे हमे सभी समाजो से सहयोग प्राप्त हो रहा है, स्थानीय नगर प्रशासन के साथ नगर पालिका, बिजली विभाग से भी हमे पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है,आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र,यातायात व्यवस्था काउंटर भी लगाए गए है,श्रद्धालुओ के बैठने के लिए के विशाल पाण्डाल का निर्माण किया गया है,इसी तरह विशाल भोजन शाला का भी डॉम लगाया गया है,
इस महानुस्ठान के पंचकल्याणक स्थल को शोरीपुर नगरी का नाम दिया गया है जहां पर श्री नेमिनाथ भगवान के गर्भ जन्म तप,केवलज्ञान,मोक्ष कल्याणक सम्पन्न होंगे,
महोत्सव के अंतर्गत 2 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 6:30 बजे किला मन्दिर से घटयात्रा प्रारम्भ होकर शोरीपुर नगरी पहुचेगी,जहां पाण्डाल शुद्धि मंडल प्रतिस्ठा,जाप्य अनुश्ठान
8:15 बजे ध्वजारोहण, चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,गुरुदेव की मंगल देशना होगी!
मध्यान्ह12:15 बजे सकलिकरण, षदग्न्यास,इंद्र प्रतिस्ठा,आदि विधि सम्मत क्रियाएं तथा यागमण्डल विधान पूजन तथा दोपहर 3 बजे गुरु देशना होगी
सायंकाल 6:30 बजे आरती जुलूस एवं रात्रि को 8 बजे शास्त्र सभा, ततपश्चात इंद्र राज सभा दरबार लगाया जाएगा, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रद्धा महामन्त्री कैलाश जैन चित्रलोक एवं पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महा महोत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष जैन जादूगर एवं महामन्त्री मनोज सेठी गोपी ने इस महा महोत्सव के समस्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने की अपील की गई है,

Related posts

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न 

Ravi Sahu

प्रथम बागेश्वर धाम महिला समिति ने की कथा वाचक इंद्रेश महाराज से भेंट, लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

जर्ज़र आँगनबाड़ी भवन, कभी भी हो सकता है हादसाजिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Ravi Sahu

कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत एवं निकाय चुनाव

Ravi Sahu

संयोग फार्मा अग्निकांड में घायल हुए तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान हुई मौत

Ravi Sahu

भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन

Ravi Sahu

Leave a Comment