Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिवनी

चाय से ज्यादा प्याली गरम आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है मनीष बाथम का खेल

 

 

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

 

सिवनी जिला जो कि भ्रष्टाचार की मंडी बनता जा रहा है समय-समय पर लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला सिवनी परिवहन कार्यालय मैं भी एक शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है जो कि आजकल जन चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है अपने आप को आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम का बहुत ही ज्यादा करीबी बताता है और सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कोई भी फाइल मनीष बाथम के पास जाए बगैर आगे नहीं बढ़ती और ना ही महीनों काम होते और इसके चलते यह व्यक्ति सिवनी जिले की गरीब मोटर मालिकों से भारी उगाई करता है जैसे खटमल इंसान का खून चूसता है इसी तरीके से मनीष बाथम गरीब मोटर मालिकों का खून चूस कर माल काट रहा है  और अपनी जेबे मोटी कर रहा है आम लोगो में चर्चा का विषय है की देवेश बाथम की नाक के नीचे यह शख्स इतना भारी भ्रष्टाचार कर रहा है और इसकी भनक तक देवेश बाथम को नहीं है और इस शख्स के बारे में पूछने पर देवेश बाथम बार-बार यही कहते हैं कि मैं उसको नही जानता जिससे कि चर्चाएं का विषय यह भी बना हुआ हैं कि कहीं ना कहीं देवेश बाथम की भूमिका भी संदिग्ध है

 

जिन बुलंद हौसलों के साथ मनीष बाथम ऐसे बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम दे रहा है तो कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है की उसे किसी बड़े अधिकारी या सफेदपोश लोगों का संरक्षण और वरदहस्त प्राप्त है जैसे एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई देती है कि चाय से ज्यादा प्याली गर्म है

*चाय से ज्यादा प्याली गरम आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है मनीष बाथम का खेल*

*मामला जिला परिवहन कार्यालय का*

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो सिवनी

सिवनी जिला जो कि भ्रष्टाचार की मंडी बनता जा रहा है समय-समय पर लोकायुक्त की लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भी भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला सिवनी परिवहन कार्यालय मैं भी एक शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है जो कि आजकल जन चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स जिसका नाम मनीष बाथम है अपने आप को आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम का बहुत ही ज्यादा करीबी बताता है और सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कोई भी फाइल मनीष बाथम के पास जाए बगैर आगे नहीं बढ़ती और ना ही महीनों काम होते और इसके चलते यह व्यक्ति सिवनी जिले की गरीब मोटर मालिकों से भारी उगाई करता है जैसे खटमल इंसान का खून चूसता है इसी तरीके से मनीष बाथम गरीब मोटर मालिकों का खून चूस कर माल काट रहा है और अपनी जेबे मोटी कर रहा है आम लोगो में चर्चा का विषय है की देवेश बाथम की नाक के नीचे यह शख्स इतना भारी भ्रष्टाचार कर रहा है और इसकी भनक तक देवेश बाथम को नहीं है और इस शख्स के बारे में पूछने पर देवेश बाथम बार-बार यही कहते हैं कि मैं उसको नही जानता जिससे कि चर्चाएं का विषय यह भी बना हुआ हैं कि कहीं ना कहीं देवेश बाथम की भूमिका भी संदिग्ध है

जिन बुलंद हौसलों के साथ मनीष बाथम ऐसे बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम दे रहा है तो कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है की उसे किसी बड़े अधिकारी या सफेदपोश लोगों का संरक्षण और वरदहस्त प्राप्त है जैसे एक कहावत चरितार्थ होती दिखाई देती है कि चाय से ज्यादा प्याली गर्म है

Related posts

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

खरगोन जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के 7 दिनों में 74526 आवेदन प्राप्त हुए

Ravi Sahu

नगर निगम मे महापौर तथा सागर टावर लालबाग मे निगम अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण     

Ravi Sahu

शिव रात्रि पर भगवान भोलेनाथ को चांदी की पगड़ी पहनाई जाएगी

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का स्वागत व सम्मान किया है

asmitakushwaha

खरगोन जिले में आदिवासी समाज का पर्व भोंगर्य हर्षोल्लास के साथ मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment