Sudarshan Today
Other

भारतीय बौध्द महासभा की बौध्द विहार में बैठक सम्पन्न

छिंदवाड़ा से सुदर्शन टुडे समाचार के लिए सूर्यकांत भट्ट की रिपोर्ट

जिलाध्यक्ष द्वारा डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर सर्व प्रथम किया माल्यार्पण

छिन्दवाड़ा – भारतीय बौध्द महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पाटील द्वारा जिला कार्यकारणी के गठन पर कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु सौसर के बौध्द विहार में बैठक का आयोजन किया। जिले के तमाम उपासक उपासिका एवं भीम सैनिक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाटील रैली के साथ डाॅ. अम्बेडकर चैक पहुचें। सर्व प्रथम डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाटील, प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे, एस.आर. शेंडे, मनोहरराव नारनवरे, एड़. राजेष सांगोड़े सहित कई उपासक, उपासिका एवं भीम सैनिकों द्वारा किया गया। तद्उपरांत रैली बौध्द विहार में वापस आई, जहा तथागत भगवान बुध्द एवं डाॅ. बाबा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर भदन्त शीलरक्षित थेरो प्रदेष महासचिव चिंतामन पगारे, प्रदेष कोषाध्यक्ष एस.आर. गोलाइत, प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे, कार्यक्रम अध्यक्ष एस.आर. शेेंडे, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पाटील, सतीष गोंडाने, एस.आर. बेले सहित कई पदाधिकारी उपासक-उपासिका एवं भीम सैनिकों द्वारा पुष्पाजंली अर्पित कर सामुहिक बुध्द वंदना की गयी। समारोह का संचालन आनंद सहारे द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाटील का स्वागत बैठक में उपस्थित उपासक उपासिका एवं भीम सैनिकों द्वारा किया गया, सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष पाटील द्वारा प्रस्ताविक उद्बोधन करते हुए बैठक का एजेंड़ा प्रस्तुत कर सुझाव मांगे गये। जिसमें भारतीय बौध्द महासभा को मजबूत करने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति विकासखंड, तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर भारतीय बौध्द महासभा कार्यकारणी का गठन जिले में सदस्यता अभियान संगठन में 40 प्रतिषत महिलाओं की भागीदारी एवं महिला मंडल के गठन पर उपस्थित उपासक, उपासिकाओं के विचार आमंत्रित किए गए।

जिला कार्यकारणी गठन पर भदन्त शीलरक्षित थेरो प्रदेष महासचिव चिंतामन पगारे, प्रदेष कोषाध्यक्ष ए.आर. गोलाईत, प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे, जनार्धन लोखंडे, मधुकर गोलाईत, एड़. राजेष सागोंडे, अनिरूध्द दुफारे, नीलेष गजभिये, एड़. अजय शेंडे, एड़. विनोद धनराज, अषोक डांेगरे, राजरतन बागड़े, एकनाथ टेम्बुलकर, सुरेष ठवरे, सुभाष सहारे, श्रीराम पगारे, मुरलीधर कांगड़े, सोनू बागड़े, अरविंद बनसोड़, दामोदर सहारे, सुरेष दुफारे, एम.आर. शंेडे, प्रवीण ठवरे, विजय शंेडे, एड़. हरीचंद प्रजापति, रमेष रंगारे, चन्दू सनेसर, विजय घाटोड, दीलिप बागड़े, पंजाबराव सोमकुवर, महादेव बागड़े, गौतम मड़के, प्रकाष वानखेड़े, प्रतिमा मेसराम, ज्योति, वेजन्ती मेसराम, सुनीता नागदवने, रेखा बोरकर, तक्षषिला बंसोड़, पुनम पगारे द्वारा अपने विचार रखे गयें। इस अवसर पर प्रदेष महासचिव चिंतामन पगारे द्वारा कहा कि भारतीय बौध्द महासभा सम्पूर्ण भारत में एक है, पृथक से कोई गुट नहीं है, अब सबको साथ लेकर कार्य करते हुए डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी के सम्पूर्ण भारत को बौध्दमय बनाये जाने के सपने को पूर्ण करने का समय है, जिसे पूर्ण करने हेतु अधिक से अधिक नवयुवकों एवं महिलाओं को संगठन में प्रतिनिधित्व दिये जाने की बात करते हुए जिले की पूर्व कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की जिला, नगर, एवं तहसील की तमाम कार्यकारणी के चार्ज अतिषीघ्र जिलाध्यक्ष को सौपे जाने की बात कहीं। प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे द्वारा बैठक में उपस्थित हुय प्रदेष महासचिव चिंतामन पगारे, कोषाध्यक्ष एस.आर. गोलाईत, जिले से उपस्थित तमान उपासक उपासिका एवं भीम सैनिकों का उपस्थित होने पर आभार व्यक्त करते हुए नई कार्यकारणी में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जिला, नगर, तहसील विकासखंड एवं ग्राम की कार्यकारणीयों में कार्य करने का अवसर देने की बात करते हुए भारतीय बौध्द महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधीजी पाटील, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एड़. भीमराव अम्बेडकर जी के मुख्य आतिथय में विषाल धम्म सम्मेलन, सौसर, पाढुरना, छिन्दवाड़ा एवं जुन्नारदेव में आयोजित किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित उपासक, उपासिका एवं भीम सैनिकों द्वारा अपना समर्थन किया। अध्यक्षीय उद्बोधन एस.आर. शेंड़े द्वारा करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Related posts

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी,

Ravi Sahu

भीकनगाव विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर मोनिका जगताप ने किया संबोधन

Ravi Sahu

22 जनवरी कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई

Ravi Sahu

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पुलिया से टकराई,एक कि मोके पर हुई मौत

Ravi Sahu

जनता द्वारा जांचा, परखा और प्रमाणित हैं हमारा प्रत्याशी, 40 साल से जुड़ा हैं जनता से -धुलकोट मंडल में हुई भारतीय जनता पार्टी की बैठक

Ravi Sahu

युवक ने लगाई फांसी, मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment