Sudarshan Today
बैतूल

सरपंच पति ने की उपसरपंच से मारपीट,उपसरपंच ने लगाया आरोप,किसी बात को लेकर दोनो में हो गया विवादशुरू कर दी मारपीट , वीडियो वायरल, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेने जनपद से आये थे अधिकारी, जांच के लिए गए थे साथ वहीं शुरू हुई मारपीट

बैतूल/मनीष राठौर

एंकर- मध्यप्रदेश के बैतूल का ताजा मामला सामने आया है जहाँ एक उपसरपंच के साथ सरपंच पति ने जमकर की मारपीट जिसका वीडियो वायरल हो गया पूरा मामला उपसरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत टेमनी के ग्राम झाड़ेगांव में प्रधानमंत्री आवास की जांच करने जनपद से अधिकारी पहुँचे थे जहाँ सहायक सचिव,सरपंच, सरपंच पति आशीष खातरकर,धन्नू उईके जनपद सदस्य,अमरसिंह पन्द्राम ये लोग भी साथ गए थे वहां पर किसी बात को लेकर सरपंच पति के साथ कहा सुनी हो गई तब इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि ग्राम पंचायत में सरपंच पति हो या नगर पालिका परिषद में पार्षद पति कोई भी जनपद या नगर पालिका के कार्य मे किसी भी तरह से हस्तक्षेप नही कर सकते तो अब सवाल यह उठता है कि अधिकारियों के साथ जांच करने सरपंच ,उपसरपंच, जनपद सदस्य तो समझ मे आता है पर वहाँ पर सरपंच पति का क्या काम वो वहां क्यों गए थे इससे तो साफ जाहिर होता है कि सरपंच पति का ग्राम पंचायत के कामों में सीधा सीधा हस्तक्षेप है ।बहरहाल पूरे मामले का वीडियो बन गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है और उपसरपंच ने कोतवाली पहुँचकर मामले की शिकायत कर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है अब देखना यह है कि मामले में क्या कार्यवाही होती है पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है ।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद के विभाग बैठक संपन्न विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की विभाग बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई 

Ravi Sahu

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची जिला ब्यूरो चीफ अनिल बैतूल

rameshwarlakshne

*बलदेव जी पाटनकर (यादव) निर्विरोध बने रानिया गवली समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष

manishtathore

मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करने की मांग अज्जाक्स ने मुख्य मंत्री , अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन मध्य प्रदेश शासन के नाम एस डी एम को सौप ज्ञापन

manishtathore

पूरे राष्ट्र में नमो नमो मोर्चा भारत द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा!

Ravi Sahu

खैरवाड़ा पहुंचे क्षेत्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जनसमस्या निवारण शिविर में हुएं शामिल ग्रामीणों की सुनी समस्या

Ravi Sahu

Leave a Comment