Sudarshan Today
बोड़ा

खैराबाद में 24 से 26 जनवरी होगा मेड़तवाल परिचय व विवाह सम्मेलन

 (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार) बोड़ा:-

 

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 24 और 25 जनवरी को श्री फलोदी माता महाराज है के खैराबाद धाम में आयोजित होगा। इसी अवसर पर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित होगा। 26 जनवरी को समाज के लोग बसंत पंचमी उत्सव मनाएंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोड़िया (मंडावर वाले)ने बताया कि तीर्थ नगरी खैराबाद में तीन दिवसीय सामाजिक महासंगम आयोजित किया जाएगा। तैयारियां के लिए केंद्रीय पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन करके विभिन्न समितियों का गठन किया है। परिचय सम्मेलन संयोजक राधेश्याम गुप्ता मंडावर ने बताया कि वसंत पंचमी के पर्व पर आयोजित विराट परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश और विदेश में नौकरी या व्यवसाय कर रहे समाज के युवक युवतीया शामिल होंगे। तैयारियों के लिए समितियां गठित बनाईसम्मेलन प्रचार समिति के संयोजक मूलचंद गुप्ता ने बताया कि अर्थ संग्रहण समिति में समाज के कार्य वा राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया संयोजक। पूर्व मंत्री गोपाल चंद्र गुप्ता, भंवर लाल सिंगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राधेश्याम गुप्ता मंडावर ,पुरुषोत्तम घाटिया बकानी सह संयोजक और पार्षद जगदीश गुप्ता भोजन व्यवस्था संयोजक नियुक्त किए गए हैं। स्मारिका समिति में सह मंत्री जया गुप्ता संयोजक और कमलेश गुप्ता कालीपीठ ,दिलीप गुप्ता ब्यावरा, अशोक गुप्ता इंदौर सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। पीएल गुप्ता कोटा प्रशासनिक समिति संयोजक नियुक्त किए गए हैं। समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद करोड़िया इंदौर सम्मेलन में 2 दिनों तक निशुल्क चाय स्टाल सुविधा देंगे। भोजन व्यवस्था में रामगंज मंडी से पार्षद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ,युवा समाजसेवी गोविंद गुप्ता ,भवानीमंडी जीरापुर से रामबाबू गिरिराज ,श्रीनाथ दास आदि आर्थिक सहयोग देंगे।

Related posts

गोविंद पाटीदार को निर्विरोध चुना गया जिला अध्यक्ष

Ravi Sahu

स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण करने वार्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण पहुंचे

Ravi Sahu

जय देव गो सेवा समिति रोसला द्वारा बेसहारा 50 से अधिक गोवंश को लगाया लंपी वायरस का टीका

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा ने शुरु करवाईं नगर की सफाई स्वच्छता मिशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल आए मैदान में

Ravi Sahu

भारत जोड़ो यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो बोड़ा में बैठक हुई अयोजित।

Ravi Sahu

निधन… श्री मति देव बाई विश्वकर्मा का 90 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

Leave a Comment