Sudarshan Today
बैतूलभैंसदेही

ताप्ती नदी रातामाटी घोघरा से रेत का अवैध उत्खनन नही थम रहा रेत की अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है वन विभाग व खनिज विभाग के आंख में पट्टी बंधी हुई

 

भीमपुर/मनीष राठौर

भीमपुर ब्लॉक के रातामाटी घोघरा क्षेत्र के अंतर्गत ताप्ती नदियों से रेत निकालने का अवैध उत्खनन थम नहीं रहा है। रेत माफिया बेखौफ होकर क्षेत्र के नदी को छलनी कर उसका वास्तविक स्वरूप परिवर्तन करने में भारी भरकम दिन रात खोदने लगे हुये हैं। राजस्व विभाग व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो मौन बैठे हुए हैं चुप्पी साधी हुई लगातार सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर रहे हैं पूरी रात रेत से भरे ट्रैक्टर का अवैध उत्खनन कर आवागमन किया जाता है की वही सूत्रों से जानकारी मिल रही ट्रैक्टर डंपर पकड़ते तो हैं परंतू छोड़ भी रहे हैं जिसका फायदा रेत माफिया ही उठा रहे हैं अपनी मनमर्जी से जहाँ जी चाहें अवैध उत्खनन टैक्टर डम्फर से हो रहे हैं ।
विभागीय जिम्मेदार उच्च अफसरों का ध्यान नहीं होने के कारण रेत माफियाओं को किसी का डर नहीं रहा। नदियों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र घोघरा रातामाटी ओवरलोड वाहन चलने से रोड की धज्जियां उड़ गई है अवैध खनन की राहगीरों ने रोड पर वाहन बेहताश स्पीड से रेत माफिया चलते हैं जिसकी 181 पर शिकायत भी की है रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मां ताप्ती नदी घोघरा घाट व रातामाटी पुल के नीचे से रोजाना ट्रैक्टर नदी के अंदर प्रवेश करते हैं दिन भर रेत डंप अंदर ही करते है ओर रात को ही का आवागमन तेजी से चलता है 12 बजे से 7 बजे तक सैकड़ों ट्रैक्टर का आवागमन रंभा चादू भैंसदेही गाड़ागोहन भादुगाव जमनिया तक रोजाना चलते है झल्लार थाना क्षेत्र तक पहुंचते हैं इधर भैंसदेही तक पूरी रात रेत माफियाओं का जलजला रहता है वहीं प्रशासन के अधिकारी को इसकी पूरी खबर रहती है परंतु मोटी रकम के चलते अवैध उत्खनन नहीं रुक पा रहा यदि डंपर ट्रैक्टर पकड़ भी लेते हैं तो उन्हें मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जा रहा है सूत्रों से जानकारी मिली की दो-तीन दिनों से अवैध उत्खनन बहुत तेजी से चल रहा है और प्रशासन के खनिज अधिकारी मौन बैठे हुए रेत का अवैध उत्खनन परिवहन जोरो से किया जा रहा है रोजाना एक सैकड़ा से अधिक ओवरलोड रेत से भरे डम्फर टैक्टर दौड़ रहे हैं
खनिज विभाग शांत बैठे हैं
नदियों से हो रहे अवैध उत्खनन से रेत माफियाओं के हौसले बढ़े है जिम्मेदारों अधिकारी का कोई ध्यान नहीं हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर का कलेक्टर कर रहे हैं सतत् निरीक्षण शुक्रवार को आठनेर के धामोरी के शिविर में पहुंचे बैंस कलेक्टर

Ravi Sahu

कृतिका गुगनानी, श्रद्धा खंडेलवाल, ज्योति यदुवंशी होंगे जनभागीदारी समिति के सदस्य 

Ravi Sahu

शाहपुर की पहली सरकार युवाओं के कंधों पर रहेगी सवार सबसे कम उम्र की प्रतियाशी निर्दलीय उमीदवार भूमिका भीष्म भोपते

Ravi Sahu

जिसने गांव को आदर्श पंचायत नहीं बनने दिया जिसने 15 लाख नहीं मिलने दिया उसके लिए एक करोड …..!!!

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

मूसलाधार बारिश भी नहीं रोक सकी देश प्रेम का जज्बा शान से लहराया तिरंगा नगर वासियों ने दी ध्वज को सलामी

Ravi Sahu

Leave a Comment