Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

उत्कृष्ट कार्य हेतु केयर इंडिया संस्था एवं एचडीएफसी बैंक परिर्वतन को मिला सम्मान  

 

 

 

दमोह

 

12 अक्टूबर को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र दमोह द्वारा केयर इंडिया संस्थान को वित्तीय वर्ष 2021/22 में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

केयर इंडिया संस्था विगत वर्ष दमोह जिले के बटियागढ़ एवं पथरिया ब्लाक में एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तीय सहयोग से लघु कृषक को हेतु जलवायु आधारित एकीकृत कृषि का निर्माण परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है। जिसमें 30 पंचायतों के 66 गांव में उन्नत कृषि एवं उद्यानिकी , पशुपालन ,प्राकृतिक अधोसंरचना संवर्धन एवं आजीविका विकास हेतु उद्यमिता विषय को लेकर कार्य कर रही है। जिससे कुल 12000 हितग्रहियो की आजीविका में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से उपसंचालक कृषि श्री राजेश प्रजापति जी,सहायक संचालक कृषि श्री जे एल प्रजापति और कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक विज्ञान श्री राजेश द्विवेदी एवं अनूप जी और उद्यानिकी विभाग से सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एस कुमार सिंह जी की गरिमामयी उपस्थित में एचडीएफसी बैंक परिर्वतन से पधारे गौरव तिवारी एवं आशीष जी एवं केयर इंडिया संस्था के डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रदीप महापात्रा एवम परियोजना प्रबंधक आनद शुक्ला जी को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में संपन्न हुआ।

Related posts

तराना के कायथा मे शासकीय महाविद्यालय कायथा में रैली

Ravi Sahu

उपार्जन केन्द्र का उद्घाटन किया गया मां गौरी आजीविका स्वयं सहायता समूह बिछोली

asmitakushwaha

सुल्तानगंज के उदका में अवैध कट्‌टे से हवाई फायर

asmitakushwaha

वृद्ध महिला की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर लूट करने वाला गिरफ्तार

Ravi Sahu

पहाड़ी इलाकों में रात के अंधेरे में मुरूम का बैखोफ हो रहा था उत्खनन

Ravi Sahu

स्काउट गाइड संगठन दिवस पर बच्चों ने कलेक्टर को लगाया फ्लैग (स्टीकर) स्काउट गाइड से बच्चों में अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता की भावना विकसित होती है- कलेक्टर श्री ठाकुर

Ravi Sahu

Leave a Comment