Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के कई गांव में आबकारी विभाग की गाड़िया देख खेतों से भागा आरोपी, दल को किया नियुक्त

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

बलगांव से 1 लाख से अधिक की शराब की जप्त

खरगोन/नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को आबकारी विभाग के दल द्वारा अवैध मदिरा के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई। सोमवार को लगभग 1 से 2 बजे के बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर विभाग ने कार्यवाही की। प्राप्त सूचना में स्थल पे जब विभाग का अमला गाड़ियों से पहुँचा तो आरोपी झाबरसिंह पिता प्यारसिंह अपने घर से खेतों के बीच से भागने लगा। अमले ने भी पिछाबकिया मगर पकड़ नहीं आया। सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए विभाग के दल को नियुक्त किया गया है। विभाग का एक दल फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। खरगोन वृत्त स के आबकारी दल द्वारा आगरबाई (बलगांव) में सोमवार को अवैध मदिरा के विक्रेता पर दबिश दी गई थी। कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। यहाँ से 23 पेटी बॉम्बे व्हिस्की, 100 पाव देशी मदिरा प्लेन विदेश मदिरा के कुल 1150 पाव बरामद किए गए। जिसकी कुल कीमत 126000 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टीआर गंधारे और भीकनगांव वृत्त के और कसरावद के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।चार गाड़ियों से पहुँची थी टीम सहायक आबकारी आयुक्त श्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त जानकारी के बाद 4 गाड़ियों में अमला तुरंत रवाना हुआ। साथ ही दल अलग-अलग स्थानों पर गस्त भी कर रहा था।

Related posts

खरगोन जिले के आज महेश्वर जनपद में होगा रोजगार मेले का आयोजन

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक से आदिवासी बचाओ रैली यात्रा गुजरात के लिए प्रस्थान

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी झिरनिया ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में भूमि पूजन उद्घाटन

Ravi Sahu

पशु संवर्धन एफपीओ झिरन्या जनपद कार्यालय में महिलाओं को दी बकरी पालन भेंस पालन की ट्रेनिंग 6 दिवस का आयोजन

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार

Ravi Sahu

भीमराव अम्बेडकर मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 1 लाख तक का ऋण

Ravi Sahu

Leave a Comment