Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

नम आंखों से भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई

 

अनिल साहू संवाददाता सुदर्शन टुडे अमरपुर

 

 

*दुर्गा विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धालुओं ने लगाएं मां के जयकारे आदर्श दुर्गोत्सव समिति ने बच्चे बूढे और जवान सभी का रहा सफेद कुर्ता पैजामा पगड़ी ड्रेस कोड बही माताओ ने भी पहनी पगड़ी रहा आकर्षण का केन्द्र*

 

प्रतिमा विसर्जन को लेकर जगह जगह

अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम किसलपुरी दुर्गा विसर्जन किसलपुरी में धूमधाम से विदा हुईं माता रानी, आशीर्वाद दर्शन को उमड़ा जनसैलाब किसलपुरी नौ दिनों तक माता की पूजा आराधना में डूबा अमरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों मैं दशहरा के दिन भी माता की भक्ति में लगा रहा। भक्ति के साथ किया गया माता की विदाई धूमधाम से की गई। भक्तों ने प्रतिमा स्थापित स्थान से बाजे गाजे और ढोल की धुन के साथ जय कारे लगाते हुए बड़ा तालाब तक जुलूस निकाल कर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया,प्यारा सजा है दरबार भवानी तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी अमरपुर किसलपुरी भानपुर सक्का सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बुधवार एवं गुरुवार को माता की प्रतिमा को भक्तों ने नाम आंखों से विदाई दी भक्तों ने आज निर्धारित स्थानों पर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए शहपुरा पुलिस के साथ प्रशासन भी मौजूद रहा वही, शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया और जगह-जगह पुलिस बल के जवानो को तैनात किया गया , श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ विसर्जित किया,शांतिपूर्ण तरीके से माता की प्रतिमा विसर्जन समापन किया, विजयदशमी के मौके पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदिशक्ति को विदा किया शारदीय नवरात्र के 9 दिनों के अनुष्ठान के वाद बुधवार को जब माता के विदाई की बेला आई तो मां से दूर होने का गम कमोवेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखों स्पष्ट बता रही थी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया,

Related posts

भाजपा मुक्त बनी लहार नगर पालिका-डॉ गोविंद सिंह* *एक नगर पालिका एवम चार नगर परिषदों में कोंग्रेस का कब्जा*

Ravi Sahu

टीचर्स डे के उपलक्ष पर शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल गुना में शिक्षकों का किया सम्मान

Ravi Sahu

खेल स्टेडियम नही होने का दंश भोग रहे है तहसील भर के खिलाड़ी कच्चे खेल मैदान पर तैयार हो रहे भविष्य के खिलाड़ी कच्चे मैदान पर करते है खिलाड़ी प्रेक्ट्रिस खेल मैदान के लिए जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई अब तक पहल मैदान के अभाव में परेशान खिलाड़ी, जल्द बनाना चाहिए खेल मैदान

Ravi Sahu

समय से पहले नहीं उठाया जाता है नगर का कचड़ा नगर पंचायत नहीं दे रही ध्यान

Ravi Sahu

गांव चलो अभियान के तहत पूर्व मंत्री रामपाल सिंह पहुंचे ग्राम मानकवाड़ा

Ravi Sahu

चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने दो करोड़ के विकास कार्यों की रखी आधार शिला एवं 25 लाख की संजीवनी अस्पताल भवन का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment