Sudarshan Today
भैंसदेही

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया

भैंसदेही/मनीष राठौर

माननीय मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ बालक बालिका का स्पंधा कार्यक्रम परियोजना भैंसदेही एवं समस्त आ०या० केन्द्रों मे का आयोजित किये गये कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधि एवं बालक बालिकाओं के माता पिता को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। परियोजना स्तर परएवं समस्त आबा) केन्द्रो में 0-3 वर्ष एवं 3-6 वर्ष के बच्चों का वजन लेकर स्वास्थय के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

 

परियोजना स्तर पर किये गये कार्यक्रम मे माननीय मनीष सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष भैंसदेही, माननीय भाजपा महामंत्री दिलीप घोरे भैसदेही, श्री सुजीतसिंह ठाकुर पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड क्र. 12 भैसदेही, श्रीमती तारा मदनपाल पार्षद मौलाना आजाद वार्ड क्र. 10 भैंसदेही, श्रीमती लीला राठौर पार्षद देवी वार्ड क्र. 6 भैंसदेही, आयुष डॉ. जाधव जी, कार्यक्रम मे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मनीष सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष भैंसदेही द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा बताया गया कि आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह गतिविधि का ही एक हिस्सा है जिसे एक उत्सव के रूप में मनाया है। कार्यक्रम का प्रमुख उददेश्य समुदाय में स्वस्थ व पोषण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर कुपोषण को दूर करना हैं।

स्वस्थ बालक बालिका स्पेधा कार्यक्रम में पौष्टिक व्यंजनो से बने आहार की प्रदर्शनी लगाकर बालक बालिका के अभिभावको को श्रीमती मंदा गणेशे सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा समझाईस दी गई की आप सभी अपने बच्चों को पौष्टि आहार बनाकर आहार के रूप में देवे जिससे की इनका स्वास्थ, स्वस्थ मानको के अनुसार हो सके स्वस्थ होने पर इनका शारिरिक व मानसिक विकास होता हैं। स्वस्थ चालक बालिका का पेथा कार्यक्रम में आयुष डॉ. जाधव द्वारा उपस्थित बालक व बालिकाओं का वजन लिया जाकर उनकी स्वास्थ जांच की गई डॉ. जाधव द्वारा कुपोषित होने के कारणों के बारे मे और कुपोषण को दूर करने में क्या क्या कार्य किये जाने के बारे में अभिभावको को समझाईस दी गई अभिभावको को बताया गया कि धात्री माताओं को 6 माह तक स्तनपरन कराना चाहिए, बच्चों का नियमित टीकाकरण कराये, प्रत्येक माह वजन व वृद्धि की माप करे आदि बातो समझाकर बताया गया।
स्वस्थ बालक बालिका का पंचा कार्यक्रम में कुल 40 बच्चों को उपहार स्वरूप पुस्कारों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। जिसमे मनीष सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष भैंसदेही द्वारा प्रथम पुरस्कार, माननीय भाजपा महामंत्री दिलीप घोरे भैंसदेही द्वारा द्वितीय पुस्कार एवं सुजीतसिंह ठाकुर पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड द्वारा तृतीय पुस्कार जो कि खिलौने उपहार स्वरूप भेट किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावको को उपस्थित सम्मानिय जनप्रतिनिधि गणो को कार्यकताओं को स्वलाहार दिया गया।

परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अभिभावको को पौष्टिक भोजन की रूप रेखा समझाकर, बालक बालिका की लम्बाई व वृद्धि की माप के बारे में बताकर, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने व प्रचार प्रसार करने के लिए सहयोग देने के लिए कहाँ गया। उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको का आभार व्यक्त कर की सभी स्वास्थ के प्रति क्या क्या कदम उठाये जाने है के शब्दो के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

निर्माण कार्यो का मूल्यांकन उपयंत्री सचिन वास्केल के बजाय अन्य उपयंत्री से करवाने की रखी मांग ?

Ravi Sahu

झल्लार– भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

मेंढ़ा डेम परियोजना से प्रभावित किसानों को नहीं मिला उचित मुआवजा शिवराज सरकार में किसानों के साथ हो रहा अत्याचार – रामू टेकाम

Ravi Sahu

भीमपुर में ढाबे के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Ravi Sahu

लम्पी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुनादी कर मवेशियों को रोड से हटा रही है नपा

Ravi Sahu

Leave a Comment