Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

*2 वर्षों के बाद भव्य पंडाल में विराजेंगी मां भगवती, माता रानी का मंडप बना आकर्षण का केंद्र रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया

 

 

* सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सिद्धपुर नगरी सीहोर में प्रत्येक वर्ष मां भगवती की आराधना बड़े धूमधाम से की जाती है लेकिन बीते 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण मां की आराधना भव्यता के साथ संपन्न नहीं हो पा रही थी वहीं इस बार अब नवरात्रि उत्सव को लेकर सिद्धपुर नगरी सीहोर के भक्तजनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है सिद्धपुर नगरी सीहोर में जगह-जगह मां के पंडाल सजाए जा रहे हैं और आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है ऐसे ही श्री नव दुर्गा उत्सव समिति कोतवाली चौराहा के तत्वाधान में भी नवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारियों का कार्य संपादित किया जा रहा है ऐसे में

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी

श्री नव दुर्गा उत्सव समिति कोतवाली चौराहा के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी का कार्य चल रहा है समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप त्यागी ने बताया है कि इस बार नवरात्रि में कोतवाली चौराहे पर

रंग-बिरंगे कपड़ों से आकर्षित मंडप सजाया जा रहा है रंग-बिरंगी झालरों से पूरे मेन रोड को सजाया गया समिति के वरिष्ठ सदस्य सीहोर के भामाशाह श्री अखिलेश जी राय के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है माता रानी का चल समारोह 25 सितंबर को रविवार को बड़ी धूमधाम से चल समारोह निकाला जावेगा 1 अक्टूबर को भव्य खाटू श्याम का भजन संध्या का कार्यक्रम किया जावेगा 2 अक्टूबर को महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण समिति द्वारा किया जावेगा समिति के अध्यक्ष ने सीहोर के नगर वासियों से अपील की है खाटू श्याम भजन संध्या में सहपरिवार पधारें

नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक गुरोदिया महासचिव अमन दुबे सौरभ त्यागी. खाटू श्याम संध्या के आयोजक प्रमुख अमित गोगिया हिमांशु त्यागी है कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य राकेश श्रीवास्तव विजय शर्मा सुधीर कौशल संतोष व्यास नंदकिशोर जायसवाल राजू कौशल राकेश राठौर मुकेश राठौर संदीप श्रीवास्तव सुमित तुतलानी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related posts

सिलवानी नगर को स्वच्छता में लाऐगे नम्बर वन= राजेन्द्र शर्मा सीएमओ सिलवानी

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोर की एक्सपायर्ड हो चुकी दवाई नष्ट कराई गई

Ravi Sahu

कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण हम अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें मुख्यमंत्री चौहान

Ravi Sahu

द्रोपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने हवन पूजन कर अपनी खुशी जताई 

Ravi Sahu

आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय तहसीलदार महोदय के द्वारा उतरवाये गए राजनीतिक पार्टियों के झंडे,बैनर,पोस्टर

Ravi Sahu

Leave a Comment