Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से संरक्षित करना और निश्चित करना कि उनका बचपन किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से मुक्त हो। यह हमारा संयुक्त दायित्व है।। अतुल यादव न्यायाधीश। चाईल्ड सेक्सुअल ऐव्यूज विषय पर विधिक साक्षरत शिविर का किया आयोजन ।

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

 

सिलवानी।। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश अनीस कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार, तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में चाईल्ड सेक्सुअल ऐव्यूज विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी अतुल यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से संरक्षित करना और निश्चित करना कि उनका बचपन किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से मुक्त हो। यह हमारा संयुक्त दायित्व है। इसके लिए आवश्यक है जन जागरूकता की। जिससे बच्चे एवं उनके माता-पिता, अध्यापक व संरक्षक सजग होकर यौन दुर्व्यवहार का विरोध करें और अपराध होने से पूर्व उसे रोका जा सके। शिविर में बालकों को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी।

श्री यादव ने बताया कि अधिकतर बच्चे अपने रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों द्वारा यौन अपराध के शिकार होते हैं, जहां बच्चों को सर्वाधिक सुरक्षित माना जाता है।

न्यायाधीश अतुल यादव द्वारा छात्रओं को बताया गया कि बच्चों के साथ शारीरिक, मानसिक, यौनिक अथवा भावनात्मक स्तर पर किया जाने वाला दुर्व्यवहार बाल दुर्व्यवहार कहलाता है। हालाँकि हम बाल दुर्व्यवहार में सामान्यतः यौनिक एवं शारीरिक शोषण को ही शोषण समझाते हैं, जबकि मानसिक तथा भावनात्मक स्तर पर होने वाला शोषण भी बच्चों के मानस पर दीर्घकालिक प्रभाव डालता है। बाल यौन शोषण का दायरा केवल बलात्कार या गंभीर यौन आघात तक ही सिमटा नहीं है बल्कि बच्चों को इरादतन यौनिक कृत्य दिखाना, अनुचित कामुक बातें करना, गलत तरीके से छूना, भोलेपन का फायदा उठाने के लिये चॉकलेट, पैसे आदि का प्रलोभन देना चाइल्ड पोर्नोग्राफी बनाना आदि बाल यौन शोषण के अंतर्गत आते हैं।

शिविर में भारत की स्कूल बैग पालिसी के बारे में छात्राओं को बताते हुए कहा कि नए निर्देश अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के लिए बैग का वजन 1.6 से 2.2 किलोग्राम तक होना चाहिए जबकि कक्षा तीसरी चौथी और पांचवी के लिए बैग का वजन 1.7 से 2.5 किलोग्राम तक होना अनिवार्य होगा। वही 6ठी और 7वीं कक्षा के लिए बैग का वजन 2.0 से 3.0 किलोग्राम होना आवश्यक है जबकि 8वीं-9वीं और 10वीं के लिए बैग का वजन 2.5 से 4.5 किलोग्राम तक हो सकते हैं।

विधिक साक्षरता शिवर में स्कूल प्रभारी प्राचार्य मंजु श्रीवास्तव, शिक्षक राघवेन्द्र दुबे, सहित छात्राएं मौजूद रहीं ।

Related posts

सिलवानी गैरतगंज नगर के ब्लॉक ग्राउंड में 26 दिसंबर को शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा

Ravi Sahu

सीहोर जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल मरीज परेशान

asmitakushwaha

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर 30 नवम्बर तक है पूर्ण प्रतिबंध

Ravi Sahu

गुना एचपी होंगे संजीव कुमार सिन्हा मध्य प्रदेश गृह विभाग ने किए आदेश जारी

Ravi Sahu

सीएमओ की सजगता से पुनः बिजुरी नपा पकड़ रही विकास की रफ्तार

sapnarajput

एम.जी.एम स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया गया बाल दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment