Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

मोदी जी के जन्मदिवस पर युवामोर्चा द्वारा वृहद रूप से जिले भर मे किया गया वृक्षारोपड़

 

 

डिण्डौरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

 

रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं ने किया रक्तदान

डिण्डौरीः- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवामोर्चा के द्वारा जिले की पंचायतों व वार्डो मे वृहद रूप से वृक्षारोपड़ का कार्य किया गया साथ ही अनेक स्थानों पर नर्मदा पूजन, हनुमान चालीसा,जरूरतमंदो की सेवा आदि करके देश के प्रधानसेवक का जन्मदिवस मनाया।डिण्डौरी जिले के मण्डल डिण्डौरी, समनापुर, बजाग, करंजिया, शाहपुर, अमरपुर मेंहदवानी, शहपुरा की पंचायतो, स्कूल, आंगनवाड़ी, सामुदायिक केन्द्र, खेल मैदान, विद्यालय आदि मे युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपड़ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डिण्डौरी मण्डल के द्वारा कोहका पंचायत मे बड़ी संख्या मे वृक्षारोपड का कार्य किया गया। तत्पश्चात् युवामोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे अनेक युवाओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, मनी सैनी, चंद्रर सिंह परमार, सत्यम तुरकेल, प्रशांत सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया एवं रक्त परीक्षण कर मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाऐं दी। साथ ही युवामोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा पंजीयन कराकर जरूरतमंदो को रक्तदान करने की बात कही। आज श्योपुर मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा युवामोर्चा के कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर वृक्षारोपड़ करने से युवामोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप मे गौरावंन्वित महसूस करता है।

युवामोर्चा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र दुबे, जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, अवध राज बिलैया, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पवन शर्मा, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश धुमकेती, मण्डल उपाध्यक्ष ध्रुव पटेल, मानबहादुर सिंह, मण्डल मंत्री शैलेन्द्र ठाकुर, जनपद सदस्य रजनी मंदे, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, देवश्री सिंह, युमो जिला मंत्री पीताम्बर पाराशर, युमो जिला कार्यालय मंत्री तरूण ठाकुर, युमो मण्डल अध्यक्ष चन्द्ररसिंह परमार, नगर अध्यक्ष मनी सैनी, मंयक तिवारी, अविनाश गोग्या, कान्हा शर्मा, अभिषेक मिश्रा, चंचल अग्रवाल, विनोद गौतम, नितेश लालवानी, सुरेश वनवासी, विवेक अहिरवार, पवन बर्मन, प्रशांत सोनी, आशीष यादव, शिवदयाल इटौरिया, देवेन्द्र श्रीवास, प्रशांत मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, दुर्गेश जोगी सहित पर्यावरण प्रेमी व रक्तदाता एवं स्वास्थ्यकर्मी सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित रहें।

Related posts

दो साल से जनपद में ही अटका जाँच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा जिला पंचायत पति के नाम किया लगभग 20 लाख ₹ का भुगतान

Ravi Sahu

मंत्रियो की महानता,गौ शाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

Ravi Sahu

शासकीय विद्यालय मैं निर्माण हो रहे भवन में गुणवत्ता से खिलवाड़, ठेकेदार ने कहा विधायक ने नहीं दिया था कार्य रोकने का कोई लिखित आदेश

asmitakushwaha

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी ने खरगोन लोकसभा से 4 लाख वोटों से अधिक लिया जीत का संकल्प

Ravi Sahu

राजपुर के रोसेश्वर धाम में किया गया सोलवी भंडारे का आयोजन हजारो श्रद्धालुओं ने ग्रहण की भंडारे की प्रसादी

Ravi Sahu

मध्य प्रदेशजन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर द्वारा चयनित नवांकुर श्री भूणाजी सामाजिक कल्याण समग्र स्वच्छता एवं शिक्षण प्रसार समिति नांदनी

Ravi Sahu

Leave a Comment