Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

अनन्तचतुदर्शी पर विशाल चलमारोह में दिखेगी सीहोर की गौरवशाली परम्पराऐं

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

भव्य, विशाल एवं आकर्षक झाँकियाँ एवं आखाड़ों के हेरतअंगेज कर्तव्यों का साक्षी बनेगा सीहोर

सीहोर। श्री गणेशोत्सव के अंतिम दिन नगर में निकलने वाले अनन्तचतुदर्शी चल समारोह में इस बार सीहोर की गौरवशाली परम्पराओं को भव्यता प्रदान करने हेतु  हिन्दू उत्सव समिति एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर द्वारा कारगर प्रयास की कवायद चल रही है। दरअसल सीहोर के गणेशोत्सव का अपना एक इतिहास रहा है, लेकिन विगत वर्षों में कोरोनाकाल के चलते सारो आयोजन मात्र सांकेतिक रूप से ही किये गये थे। परन्तु अब भगवान श्रीगणेश के आशीर्वाद से कोरोनाकाल से लगभग मुक्ति मिली है। इस बार हिन्दू उत्सव समिति व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उन गौरवशाली परंपराओं को फिर से भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी का परिणाम है कि इस वर्ष अनन्तचतुदर्शी चलसमारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु हमारे सिद्धपुर शहर के झाँकी निर्माता मशहूर कलाकारों द्वारा बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ रात दिन एक कर भव्य, विशाल एवं आकर्षक झाँकियों का निर्माण करने में जुटे हुए, सीहोर सिद्धपुर के वरिष्ठ उस्ताद खलिफाओं द्वारा शहर के अनगिनत अपने-अपने आखाड़ों के जाबाज युवा कलाकारों को चमत्कारी कलाओं का हुनर दे रहे हैं, जो आपको श्ुाक्रवार अनन्तचदर्शी के पावन अवसर पर परम्परागत रूप से निकाले जाने वाले चल समारोह में देखने को मिलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता का कहना है कि इस बार सीहोर के वरिष्ठ नागरिकों, हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन एवं निर्देेशन में हम प्रयास कर रहे हैं कि गणेशोत्सव में सीहोर की गौरवशाली परंपराओं को फिर से गरिमामय रूप से मनाया जायेगा, ताकि हम�

अनन्तचतुदर्शी पर विशाल चलमारोह में दिखेगी सीहोर की गौरवशाली परम्पराऐं
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

भव्य, विशाल एवं आकर्षक झाँकियाँ एवं आखाड़ों के हेरतअंगेज कर्तव्यों का साक्षी बनेगा सीहोर
सीहोर। श्री गणेशोत्सव के अंतिम दिन नगर में निकलने वाले अनन्तचतुदर्शी चल समारोह में इस बार सीहोर की गौरवशाली परम्पराओं को भव्यता प्रदान करने हेतु  हिन्दू उत्सव समिति एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर द्वारा कारगर प्रयास की कवायद चल रही है। दरअसल सीहोर के गणेशोत्सव का अपना एक इतिहास रहा है, लेकिन विगत वर्षों में कोरोनाकाल के चलते सारो आयोजन मात्र सांकेतिक रूप से ही किये गये थे। परन्तु अब भगवान श्रीगणेश के आशीर्वाद से कोरोनाकाल से लगभग मुक्ति मिली है। इस बार हिन्दू उत्सव समिति व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उन गौरवशाली परंपराओं को फिर से भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी का परिणाम है कि इस वर्ष अनन्तचतुदर्शी चलसमारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु हमारे सिद्धपुर शहर के झाँकी निर्माता मशहूर कलाकारों द्वारा बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ रात दिन एक कर भव्य, विशाल एवं आकर्षक झाँकियों का निर्माण करने में जुटे हुए, सीहोर सिद्धपुर के वरिष्ठ उस्ताद खलिफाओं द्वारा शहर के अनगिनत अपने-अपने आखाड़ों के जाबाज युवा कलाकारों को चमत्कारी कलाओं का हुनर दे रहे हैं, जो आपको श्ुाक्रवार अनन्तचदर्शी के पावन अवसर पर परम्परागत रूप से निकाले जाने वाले चल समारोह में देखने को मिलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता का कहना है कि इस बार सीहोर के वरिष्ठ नागरिकों, हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन एवं निर्देेशन में हम प्रयास कर रहे हैं कि गणेशोत्सव में सीहोर की गौरवशाली परंपराओं को फिर से गरिमामय रूप से मनाया जायेगा, ताकि हम�

Related posts

सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बुजुर्गों का सम्मान कर किया फल वितरण

Ravi Sahu

बस नदी में उतरी चार बच्चे, सहित एक महिला हुई घायल

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अपात्रता के विरुद्ध जयस ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

महाराष्ट्र धुलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार बुरहानपुर में लाखों रूपयो का गुटका व्यापार करने वाले व्यापारी को

Ravi Sahu

अजगैन पावर हाउस ने सुरू किया कार्य 22 मार्च तक दिन में 10 से 5 बजे तक प्रतिदिन चलेगा कार्य

Ravi Sahu

श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदिवासियों को गर्म वस्त्र वितरण कर मनाई दिवाली

Ravi Sahu

Leave a Comment