सुरेश राय संभागीय ब्यूरो चीप
गणेश चतुर्थी पर घर-घर में स्थापित प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की प्रतिमायों को और झांकियों बैठे गजानंद गणेश महाराज को ढोल नगाड़े रंग गुलाल की मस्ती उमंग उल्लास के साथ बच्चों ने शुक्रवार को ईसागढ़ बस स्टैंड तालाब गंगा में विधि विधान से पूजन कर मां गंगा में विसर्जन कर दिया गया ईसागढ़ नगर में चारों ओर गणपति बब्बा मोरिया भरे तलाब में मोरिया अगले बरस तुम जल्दी आओ जय कारे पूजते नजर आ रहे थे ईसागढ़ नगर में सुबह से रात्रि तक विसर्जन किए गए ईसागढ़ नगर के पंडालों और गली मोहल्लों मैं स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजन हवन कर बैंड बाजों के साथ ले गए नन्हे मुन्ने बच्चे सुमित राय’ अभिषेक’ नमन’ निखिल’ सत्यम’ नमन कुशवाहा सुरेश राय संभागीय ब्यूरो चीप अशोकनगरअशोकनगर ईसागढ़ मैं गांजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमा गंगा में विसर्जन किया गया गणेश चतुर्थी पर घर-घर में स्थापित प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की प्रतिमायों को और झांकियों बैठे गजानंद गणेश महाराज को ढोल नगाड़े रंग गुलाल की मस्ती उमंग उल्लास के साथ बच्चों ने शुक्रवार को ईसागढ़ बस स्टैंड तालाब गंगा में विधि विधान से पूजन कर मां गंगा में विसर्जन कर दिया गया ईसागढ़ नगर में चारों ओर गणपति बब्बा मोरिया भरे तलाब में मोरिया अगले बरस तुम जल्दी आओ जय कारे पूजते नजर आ रहे थे ईसागढ़ नगर में सुबह से रात्रि तक विसर्जन किए गए ईसागढ़ नगर के पंडालों और गली मोहल्लों मैं स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजन हवन कर बैंड बाजों के साथ ले गए नन्हे मुन्ने बच्चे सुमित राय’ अभिषेक’ नमन’ निखिल’ सत्यम’ नमन कुशवाहा सुरेश राय संभागीय ब्यूरो चीप अशोकनगर