Sudarshan Today
पथरिया

कौशल विकास एवं स्वरोजगार प्रोत्साहन की कार्यशाला दो जगह हुई संपन्न

पथरिया महाविद्यालय में स्वावलंबी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास एवं स्वरोजगार प्रोत्साहन के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनोहर जी सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक स्वालंबन भारत अभियान जिला संयोजक ने अपनी बात विधार्थीयो के बीच रखी भारत कैसे अपने गौरवशाली इतिहास के रूप में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था एवं वर्तमान में हम कैसे स्वालंलबी बने ,किस तरह से नये रोजगार का सृजन करें,आज सरकारी नौकरियों कमी है इसलिए हम पढ़ाई-लिखाई के साथ स्वयं रोजगार स्थापित करें, और समय समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होते हैं उनमें सहभागी बनें हम स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करें इस विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया डॉक्टर सुरेश चौरसिया जी दमोह पुरातत्व विभाग ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी रखीं,जीवन यादव ने भारत व्यापार पद्धति के साथ पुनः भारत कैसे आथिर्क रूप से मजबूती हो,हर व्यक्ति स्वदेशी प्रोडक्ट स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करें अपनी बात रखी भूपेंद्र सिंह भारतीय किसान संघ नगर अध्यक्ष ने कृषि संबंधी उद्योगों के संबंध में अपनी बात रखी और बताया कि हम कृषि से कैसे उद्योग स्थापित कर सकते हैं एवं लाभ कमा सकते हैं

कार्यक्रम के अंत में ऐसे विद्यार्थी जो स्वयं का छोटा सा ही रोजगार स्थापित करने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया,इस अवसर पर ,सरस्वती विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप जैन,महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रशांत सोनी ,डॉ विनय वर्मा, सुधीर साहू विवेक सोलंकी , मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता दिलीप पटेल बजरंग दल के महाविद्यालय प्रमुख कपिल राठौर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे,तो वही यह कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल स्कूल में भी आयोजित की गई जिसमें स्कूल के प्राचार्य राजीव तिवारी, स्कूल व्यवस्था प्रमुख संदीप जैन, आचार्य परिवार सहित विधार्थी उपस्थित रहे

Related posts

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू का पाठ्यक्रम का शुभारंभ

asmitakushwaha

तालाब का कचरा भी एक विघ्न ही है जिसे हमें दूर करना चाहिए-केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल

asmitakushwaha

पथरिया तहसीलदारअनिल श्रीवास्तव जी को भावभीनी विदाई दी

Ravi Sahu

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय पथरिया में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 135 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया

Ravi Sahu

साजली नदी पर बने डैम की दीवारें हो गईं क्रैक,बना रहता हादसे का अंदेशा

Ravi Sahu

Leave a Comment