Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

पकरिया नेशनल हाईवे मार्ग पर कार एवं बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी।

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

बुढ़ार। नेशनल हाईवे मार्ग पकरिया चौक पर कार एवं मोटर साइकिल की जबरजस्त भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, और कार मे सवार सभी सुरक्षित रहे, वही बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती कराया गया ।

राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पकरिया चौक बुढार में बुधवार को अपरान्ह 1:45 बजे के करीब जमुना-कोतमा एस:ईसी:एल के महाप्रबंधक अपने साथियों के साथ इनोवा कार से शहडोल की ओर जा रहे थे और बाइक सवार तीन लोग पकरिया की ओर से आ रहे थे, जैसे ही राष्ट्रीय मार्ग में पहुंचे मोटर साइकिल तथा कार में जबरजस्त भिड़ंत हो गई और मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घटनास्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार ले जाया गया। जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार बुढार में होने के बाद स्थित को गंभीर देख उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनका उपचार हो रहा है।

पकरिया जैतपुर चौक पर घठित इस दुर्घटना में इनोवा कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार सभी कार में लगे एयर बैग के कारण बाल- बाल सुरक्षित रहे, वही मोटर साइकिल के परचक्खे उड़ गए तथा सवार तीनों व्यक्ति सड़क में दूर जा गिरे और दुर्घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनोवा कार जिसका नंबर सी:जी: 29 ए डी/2007 रहा और मोटर साइकिल का नंबर एम:पी: 65 एम एफ/6337 रहा जो घटित दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार अमराडंडी (अमलाई) के बताये गए हैं जिनका नाम सोनू लोनिया उम्र 34 वर्ष, जितेंद्र लोनिया उम्र 32 वर्ष तथा चंद्रभान रहे जिनके सिर, हाथ, पीठ, पैर सहित शरीर में अन्य जगह गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना कर रही है।

स्पीड ब्रेकर की कमी दुर्घटना को दे रही आमंत्रण:- नेशनल हाईवे-43 पकरिया जैतपुर चौक बुढार जहां घठित गंभीर दुर्घटना यदि मार्ग के चारों ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण होता तो शायद यह गंभीर दुर्घटना टल सकती थी।घटित दुर्घटना के बाद स्पीड ब्रेकर निर्माण को लेकर कुछ युवाओं ने कुछ क्षण के लिए चक्का जाम का प्रयास किया किंतु पुलिस के समझाइश से वे मान गए।पकरिया जैतपुर अति व्यस्त मार्ग से होकर तीव्र गति से गुजरने वाले वाहनों की गति धीमी करने स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए ऐसी नागरिकों ने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है।

Related posts

पिछोर में शूट हुई वेब सीरीज कलाकंद का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

Ravi Sahu

मेडिकल कॉलेज कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

श्यामपुर पुलिस ने कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

Ravi Sahu

प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों व मरीजो को कच्ची सड़क बनीं मुसीबत

Ravi Sahu

डी. पी. एस. में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

Ravi Sahu

मुलायम के निधन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जताया शोक

Ravi Sahu

Leave a Comment