Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

श्यामपुर पुलिस ने कार्यवाही कर हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुपूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कार की सीट बेल्ट मे उलझाकर घसीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की हैं ।

घटना क्रम एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 03.12.23 को मृतक संदीप नकवाल पिता रमेश नकवाल आयु 35 साल निवासी विकास नगर सिक्योरिटी लाईन भोपाल का अपने चचेरे भाई संजीव नकवाल से कार में सफर के दौरान आपस में झगड़ा हुआ जिससे मृतक के चचेरे भाई संजीव नकवाल एवं कार चालक राजेश चढार नें संदीप को कार की अगली सीट से कार के सीट बेल्ट में उलझाकर सीट बेल्ट सहित कार से बाहर फैंक दिया और संजीव खुद कार की अगली सीट पर बैठकर गेट बंद कर चालक राजेश चढार से कार करीबन 25-30 किलोमीटर चलवाई सीट बेल्ट में संदीप उलझा होने व रोड़ पर घसीटने के कारण संदीप की मृत्यु हो गई , सूचना पर थाना श्यामपुर मे आरोपी संजीव नकवाल एवं राजेश चढार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 302 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
दौराने विवेचना प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजीव नकवाल एवं आरोपी राजेश चढार को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

आरोपी का नामः- 01-संजीव नकवाल पिता स्व. रामप्रसाद नकवाल उम्र 53 साल निवासी म.न. 77 शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल
02-राजेश चढार पिता जगदीश प्रसाद चढार उम्र 38 साल निवासी शिवलोक कालोनी फेस-01 खजूरीकलाँ पिपलानी भोपाल थाना अवधपुरी जिला भोपाल

सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि. अवनीष मौर्य, रामबाबू राठौर आरक्षक 670 हिम्मत सिंह, आरक्षक 463 अमित नागर, आरक्षक 771 महेश मीणा, आरक्षक 659 अरविन्द वर्मा, आरक्षक 456 राजेश जाटव की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related posts

कोषांग में प्रतिनियुक्ति कर्मियों के साथ प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वॉलिंटियर एवं संत श्री ऋषि राज जी महाराज का सम्मान समारोह

Ravi Sahu

राजेश यादव होंगे लटेरी तहसील ब्लॉक अध्यक्ष

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याए

Ravi Sahu

सिवनी मालवा अमित शर्मा एक्सीडेंट में वकील की मौत, एक घंटे तक नदारत रहे डॉक्टर ट्रक की टक्कर से घायल की अस्पताल में मौत

asmitakushwaha

नोट के बदले वोट, वृन्दा परस्ते के पक्ष में रुपए बाटने के लगे आरोप

Ravi Sahu

Leave a Comment