Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने शराबी शिक्षको एवं छात्रावास अधीक्षक को को हटाने को लेकर सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन 

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

एम.पी.हेड

 

 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी.. विकासखंड में जो नियमित शिक्षक हैं वह शाला में शराब पीकर आए दिन स्कूल बच्चों को पढ़ाने आते है। मगर पढ़ाते नहीं शराब के नसे में धुत्त रहते हैं। ऐसी कितनी बार शिकायत की गई है । लेकिन इस पर कोई कठोर कार्यवाही आज तक नहीं की गई और कई शिक्षक ऐसे हैं। जो स्कूल से नदारद रहते हैं। और हर माह वेतन ले रहे हैं। ऐसे शिक्षकों का वेतन न देने का और जो अनुपस्थित रहते हैं। और विभाग के बाबू से सांठ गांठ कर अपना वेतन निकलवा लेते हैं। कमीशन खोरी के चलते । ऐसे जिले में न जाने कितने लोग भ्रष्टाचार मचाए बैठे है। जिनको चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए क्योंकि सरकारी स्कूलों की हालात इतनी बदतर है। कि बच्चे वहां पर पढ़ नहीं पाते वैसे तो शिक्षा विभाग सभी जानते है। हमेशा से विवादो से घिरा रहा है मजे की बात तो यह है। को जिला मुख्यालय से छात्रावासो के बच्चे पैदल चल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां ए सी ट्राईबल के सहायक आयुक्त को बच्चो ने शिकायत पत्र देकर अपनी आप बीती सुनाई और कहा मैडम कहती है। सब पैसा अधिकारी ले लेते है। तो क्या खिलाए छात्र छात्राओं ने भी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप जिसे अधिकारी सुन कर रह गय, हक्का-बक्का आखिर कार ट्राइबल विभाग में इस तरह कब तक चलता रहेगा भ्रष्टाचार यह तो अपने आप में एक आहम सवाल है।

Related posts

आम से भरा ट्रक पलटा झुमकी घाट पर

Ravi Sahu

*43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में 20 जुलाई को मतगणना*

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

रायसेन-यात्री बस पलटने से 10 लोग हुए घायल,रायसेन से भोपाल जा रही थी यात्री बस

asmitakushwaha

एटक और सीटू ने संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से हिट एंड रन कानून के खिलाफ ऑटो चालकों की विशाल रैली

Ravi Sahu

आज दिनांक को भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम यादव द्वारा मध्य प्रदेश सरकार केसंपर्क कर संगठनात्मक चर्चा की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment