Sudarshan Today
Other

आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हुआ वृहद वृक्षारोपण

आजादी के नायकों को पौधा लगाकर दी सच्ची श्रद्धांजलि

दमोह आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अंकुर अभियान के तहत छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा 19 अगस्त 2022 को स्थानीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक एवं बालिका छात्रावास में दोपहर 12 बजे से विधिक सेवा प्राधिकरण, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केन्द्र दमोह के समन्वय से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल के नेतृत्व में 75 पौधों का रोपण किया गया एवं रोपित किये गये पौधों को वायुदूत एप के माध्यम से अपलोड कराया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री पं. सतीष तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष एड. हरिश्चंद्र

पटैल, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुषील नामदेव, नेहरू युवा केन्द्र लेखापाल तेज खान, छात्रावास अधीक्षक मुकेश व्यास एवं पार्षद संजय कुशवाहा की उपस्थिति रही।भाजपा जिला महामंत्री पं. सतीष तिवारी ने कहा कि संगठन द्वारा विभिन्न विभागों एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से आज आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 75 पौधों को लगाकर महा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो अत्यंत सराहनीय है। उपस्थित सभी युवाओं को एक-एक वृक्ष

की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि वे इन वृक्षों की सुरक्षा कर आजादी के इस अमृत काल को सफल बनाने में सहभागी बन सके। यदि हमें आगामी समय में अपना जीवन सुखमय करना है तो युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की इस मुख्य धारा से जुड़ना आवष्यक है।कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन

कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के जन्मदिवस एवं शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण अनिवार्य रखा गया है इसी क्रम में आज जिला सह मीडिया प्रभारी आशीष चौरसिया एवं नगर अध्यक्ष प्रशांत विष्वकर्मा ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया है। अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का यह अभियान निरंतर जारी है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और शासन की मंशानुसार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें क्योंकि आने वाली पीढ़ी हम युवाओं की है तो उसका संरक्षण और संवर्धन हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिये कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री पं. सतीश तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड. हरिश्चंद्र पटैल, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुषील नामदेव, नेहरू युवा केंद्र लेखापाल तेज खान,कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पटैल, पार्षद संजय कुशवाहा, छात्रावास अधीक्षक मुकेश व्यास, अबरार खान, कलावती ठाकुर, नगर अध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा,समीर जैन, शिक्षक भूपेन्द्र कुमार जैन, युवा साहित्यकार आशीष तंतुवाय,युवा समाजसेवी सिकंदर खरारे, महेन्द्र ताम्रकार, नमन खरे सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

एक ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन के सहारे चल रही गांव की बिजली व्यवस्था 

Ravi Sahu

ग्रामीण क्षेत्रों के पंडालों में विराजीं मां जगत  जगदंबे शक्ति की आराधना मय हुआ अंचल

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में हुई वाद विवाद भाषण और निबंध प्रतियोगिता संपन्न

Ravi Sahu

हमें लोकसभा चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करना है -डॉ. माने

Ravi Sahu

नगर की छोटी बच्ची के साथ हुई घटना के विरोध में सर्वधर्म समाज के लोगो ने थाना करेली में सोपा ज्ञापन

Ravi Sahu

बाबा नर्मदेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा के 3 वर्ष पूर्ण आज होंगा विशाल भंडारा एवं महाआरती का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment