Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल जिले में ये चौथा बहन गोवंश से भरा सारणी छेत्र से धराया अब गोवंश तस्करी की बरदात थामने का नाम नही ले रही सभी हिंदू संगठन होने लगे हैं सक्रिय 

बैतूल/मनीष राठौर

शाहपुर – देशावाडी रोड से लगे घोड़ाडोगरी सारणी क्षेत्र से होते हुए बांकुड़ आमला के रास्ते पंखा फोरलेन से महाराष्ट्र जिला पार हो जाते है जिले में हो रही गोवंश तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना हिंदू संगठन और पुलिस कहीं न कहीं तस्करों को पकड़ रही है। इसके बावजूद गोवंश तस्करी बदस्तूर चालू है। ऐसे में अब सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों और पुलिस ने गोवंश तस्करी कर रहे पिकअप वाहन को पकड़ा है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। ठूंस-ठूंस कर भरे जाने से दम घुटने से एक गाय की मौत हो गई है। बुधवार रात 9 बजे के करीब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को विक्रमपुर गांव से गौ तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विक्रमपुर गांव में गौ तस्करी होने की सूचना सारणी पुलिस को दी। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस विक्रमपुर गांव पहुंचे। पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।इस दौरान दो आरोपियों को भागने में सफलता मिल गई। वहीं उनका एक साथी पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए तस्कर से बरामद 8 गायों को सारनी थाने लाया गया। जिनमें से एक गाय की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि तिरपाल से पिकअप वाहन को इस कदर पैक कर दिया गया था कि उसमें हवा तक नहीं जा सके। यही कारण है कि दम घुटने से एक गाय की मौत हो गई। गौ तस्करी होने का एक कारण यह भी है कि कि यह रोड सारणी से आमला निकलती है और इस रोड पर एक भी चेकप्वाइंट नहीं है इसलिए तस्कर इस रोड का भरपुर उपयोग कर रहे हैं।

Related posts

अंत्योष्टी राशि के लिए ढ़ाई साल से भटक रहा बेटा

rameshwarlakshne

चिचोली तहसीलदार के खिलाफ भीम सेना ने खोला मोर्चा, पीड़ित परिवार के साथ दिया धरना अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

आठनेर कैसे बनेंगा नंबर – 1, जब भरा पड़ा हो नगर की नालियों में बदबूदार गन्दा पानी*

rameshwarlakshne

डेढ़ करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त 2 किसानों ने कब्जा कर बोई थी गन्ने की फसल।

Ravi Sahu

भाजपा की गंज नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्प्पन।

Ravi Sahu

बगडोना , वार्ड नंबर 36 गर्ग कॉलोनी बागडोना मे बीते 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक हुआ भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह,

rameshwarlakshne

Leave a Comment