Sudarshan Today
khargon

*27 व 28 को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और 29 को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन*

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के परिणाम की घोषणा होने के बाद जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षो सहित जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन होना है। सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपदों और जिला पंचायत के सम्बंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर राजेश कानूनगो ने बताया कि 27 व 28 जुलाई को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों तथा 29 जुलाई को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मामले में अनुभाग मुख्यालय के एसडीएम और जनपद मुख्यालय स्तर पर तहसीलदार पीठासीन अधिकारी रहेंगे। जबकि जिला पंचायत के मामले में कलेक्टर श्री कुमार पीठासीन अधिकारी नियुक्त रहेंगे। प्रशिक्षण में प्रारूप-1 के बारे में बताया गया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा। जबकि प्रारूप -2 में नाम निर्देशन होगा इस तरह प्रारूप-3 में मतपत्र तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह स्थानीय निर्वाचन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केके मालवीया व सभी एसडीएम सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इन जनपदों में होगा सम्मिलन

 

27 जुलाई को जनपद बड़वाह, महेश्वर, झिरन्या, भगवानपुरा तथा सेगांव को सम्मिलन जनपदों के कार्यालय में होगा। 28 जुलाई 2022 को जनपद कसरावद, खरगोन, भीकनगांव तथा गोगांवा जनपद का सम्मिलन संबधित जनपदों के कार्यालय में होगा।

Related posts

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,11 अगस्त को अपने घर मुंडेर पर तिंरगा फहराए

asmitakushwaha

*3 कक्षों में 4 राउंड में होगी मतगणना, कलेक्टर एसपी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा*

Ravi Sahu

प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां के विद्यार्थी का आई.आई.टी. मद्रास में उच्च अध्ययन हेतु चयन

asmitakushwaha

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी ने संत विष्णु जी महाराज से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया

Ravi Sahu

*खरगोन एक बालिका के बाद परिवार नियोजनअपनानेवालेअभिभावकों का हुआ सम्मानटॉउन हॉल मेंमनाया सेवा पखवाड़ा*

Ravi Sahu

खरगोन का सियासी पारा गरम 6 मई को राहुल गाँधी और 7 मई को प्रधानमंत्री मोदी की खरगोन में सभा

Ravi Sahu

Leave a Comment