Sudarshan Today
जबलपुर

एकलौती बेटी की हुई निर्मम हत्या , नर्मदा पुल पर खड़ी कार में युवती के शव साथ मिला आज तक 24*7 की माइक आईडी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : नर्मदा पुल पर खड़ी कार पर संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव , हमारी मीडिया टीम द्वारा प्राप्त जानकारी पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि थाना बरेला गौर चौकी अंतर्गत ग्राम मंगेली के पास नर्मदा पुल के उपर खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 पर युवती का शव मिला एवं कार के बाजू में चप्पल उतरी हुई थी, एक मोबाईल कार के उपर रखा हुआ था, कार की पिछली सीट पर एक महिला लेटी हुई अवस्था में मृत पडी थी, कार मे आगे की ओर सीट के पास पिस्टल एवं एक खाली खोखा तथा एक माईक आईडी आज तक 24×7 लिखा है कार के अंदर मिली। खड़ी कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी की गयी तो कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी, कार के मालिक के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पतासाजी की गयी तो कार के मालिक द्वारा इंद्रा नगर रांझी निवासी दोस्त बादल पटेल के द्वारा सुबह मांग कर ले जाना बताते हुये बताया कि बादल अक्सर कार मांग कर ले जाता था। कार के पिछली सीट पर मृत मिली युवती की पहचान सुश्री अनिभा केवट उम्र 25 वर्ष निवासी जोगनी नगर रामपुर के रूप मे हुई। मौके पर उपस्थिति अधिकारियों के द्वारा एफएसएल डाक्टर की उपस्थिति में शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया है एवं बादल पटेल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इसी हमारी मीडिया टीम द्वारा मृतिका सुश्री अनिभा केवट के परिजनों से उक्त घटना की जानकारी चाही जिस पर उन्होंने बताया कि अनिभा केवट अपने परिवार का एकलौती बेटी थी जिसकी हत्या होने से पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है साथ ही पूरा परिवार अनाथ हो चुका है ।

Related posts

भगवान के दिल को भी सुकून आता होगा।

asmitakushwaha

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू नामांकन पत्र जमा करेंगे आज

asmitakushwaha

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ का प्रतिनिधिमंडल ने खुरई ब्लॉक के सिमरिया गांव में हुई मृत आदिवासियों के पीड़ितों परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दी

Ravi Sahu

युवाओं को आजादी के अमर नायकों के आदर्शों ओर सिद्धान्तों की शिक्षा देना भी जरूरी- राज्यपाल

Ravi Sahu

सीएम.राईज में चयनित माध्यमिक शिक्षकों को वेतन के लाले माध्यमिक शिक्षक अपने आपको कर रहे हैं ठगा महसूस

Ravi Sahu

राष्ट्रीय आई.टी.यू.अवार्ड से सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय मार्शल खेल शिक्षक राजकुमार यादव व प्रशिक्षिका शिवानी बेन

Ravi Sahu

Leave a Comment