Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 

एंकर – खरगोन की जैतापुर पुलिस के बीड बुजुर्ग गांव में तलाब (तलैया) में डूबने से दो मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रो की मौत से गांव में शौक छा गया। जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर बीड बुजुर्ग में तालाब में बारिश का लबालब पानी देखने गये छात्रो का पैर फसलने से नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है की शुक्रवार की शाम स्कूल से छुट्टी के बाद दोनो मृतक छात्र 8 वर्षीय शिवम पिता कृष्ण बडोले और 7 वर्षीय छोटू पिता श्याम तालाब की ओर बिना बताये चले गये थे। स्कूल से देर शाम 6 बजे तक घर नही पहुंचने पर परिजनो और ग्रामीणों के ढूढने के बाद दोनो तालाब में डूबे हुए मिले। पुलिस की सूचना पर ग्रामीणो की मदद से शव बहार निकाले गये। आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को शव सौपा गया। बारिश के चलते पंचायत के पास बने तालाब में लबालब पानी पाॅच वर्षो के बाद आया है। नहाने के दौरान या पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से छात्रो की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणो का कहना है की स्कूल से छुट्टी के बाद दोनो छात्र बिना बताये तालाब पर चले गये थे। छात्रो की डूबने से मौत हुई है। पहली बार तालाब में 5 साल बाद पानी बारिश का आया था। इधर पुलिस का कहना है की मर्ग कायम कर लिया है। दोनो छात्रो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। स्कूल से छुट्टी के बाद तालाब देखने और नहाने बच्चे पहुंचे थे। पैर फसलने के और नहाने के दौरान तालाब मे डूबने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

Related posts

अक्षत वर्मा व गर्वित शर्मा ने तेराकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर का नाम गोरांवित किया

Ravi Sahu

लाल परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस की तैयारी हुई पूर्ण आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्‍वजारोहण

Ravi Sahu

सीहोर पुलिस – किराना व्यापारियों से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय ठग कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठग रेल्‍वे का सप्‍लायर बनकर ठगी की घटना को देता था अंजाम ।

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने करंजिया मे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

Ravi Sahu

नगरीय निकाय क्षेत्र मे नगर निगम द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृती प्रमाण पत्रो का किया गया वितरण

Ravi Sahu

पोखरनी की 25 वर्षीय बिटिया की हरदा के भगवती हॉस्पिटल में मौत की गहन जाँच हेतु समाजजनों द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जाँच की मांग की

Ravi Sahu

Leave a Comment