Sudarshan Today
निवाडी

निवाडी कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उच्च ग्रेडिग को किया सम्मानित कम प्रगति वाले सुपरवॉईजर को दी एक सप्ताह में सुधार की चेतावनी अनुपस्थित को जारी नोटिस

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- कलेक्टर तरुण भटनागर ने टीएल की बैठक दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए बाल संजीवनी पोषण कमांड सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक्शन प्लान व दस्तक अभियान सहित विभिन्न विभागीय कार्याे की समीक्षा करते हुए आँगन बाड़ी भवन समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सहायक यन्त्री मनरेगा को दिये।जिला कार्यक्रम अधिकाती बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में बाल सेवा योजना के बच्चो को अचल सम्पति नामान्तरण, निःशुल्क शिक्षा व खाद्यान्न पर्ची का सतत लाभ के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया। बैठक में लाडली लक्ष्मी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के शेष लक्ष्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सेक्टर सुपरवॉजर को देते हुए योजना के लिए टीकाकरण हेतु विशेष शिविर आयोजन के लिये सीएमएचओ को निर्देशित किया। पोषण ट्रैकर में आधार सत्यापन व शिक्षा पोर्टल में समग्र सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग व जनपद पंचायत एवं सीएससी के समन्वय से समय सीमा में कार्य पूर्ति हेतु परियोजना अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।कलेक्टर श्री भटनागर ने निवाड़ी जिले में कार्य मूल्यांकन ग्रेडिंग पत्रक की समीक्षा करते हुए प्रथम ग्रेडिन प्राप्त परियोजना निवाडी के पीओ सुभाष सोनी व पर्यवेक्षकों श्रीमती ममता यादव, श्रीमती प्रेरणा दांगी, श्रीमती ज्योति मिश्रा को रनिग शील्ड से सम्मानित किया गया।

Related posts

साइबर अपराधों में कौशल उन्नयन एवं दक्षता हेतु प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

मानव अधिकारी प्रत्येक व्यक्ति जन्म से मिलते हैं लेकिन प्राप्त वही करता है जिसके पास शिक्षा का हथियार होता है।अभियान चेतना की भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया शिक्षा पर जोर, एसडीओपी व पत्रकार उपस्थित रहे 

Ravi Sahu

कलेक्टर भटनागर ने ओरछा नगर का भ्रमण की व्यवस्थाओं का लिया जायेगा

asmitakushwaha

प्रेक्षक ने आदर्श मतदान केन्द्र मड़िया का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 12 से मनीष खरे ने पार्षद के लिए नामांकन किया दाखिल

asmitakushwaha

जिले में शिविर लगाकर बनाये गये आयुष्मान कार्ड

Ravi Sahu

Leave a Comment