Sudarshan Today
निवाडी

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान हुआ शांतिपूर्ण, मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में दोपहर तीन बजे तक हुआ 75.17 प्रतिषत मतदान

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के मददेनजर जिले के जनपद पंचायत निवाड़ी में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत निवाड़ी में 3 बजे तक 68.28 प्रतिषत मतदान हुआ। प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक अपने ग्राम पंचायतों के विकास हेतु प्रत्याषियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया।लोकतंत्र के लोक उत्सव में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। प्रातः 6 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओ की लाईनें लग गई थी। महिला एवं पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक निवाड़ी जनपद में 92217 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 45193 पुरूष तथा 45924 महिला मतदाता हैं। पृथ्वीपुर जनपद में दोपहर 3 बजे तक 75.17 प्रतिषत मतदाताओं ने मतदान किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायती राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मतदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर तथा पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने मतदान केन्द्रों विशेषकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिये। रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत पृथ्वीपुर सुश्री अंकिता जैन एसडीओपी संतोष पटेल ने भी अपने दल के साथ विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर का नगर में हुआ स्वागत

Ravi Sahu

साइबर अपराधों में कौशल उन्नयन एवं दक्षता हेतु प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

वार्ड 12 में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे विधायक पुत्र रोहन जैन

Ravi Sahu

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 21 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

Ravi Sahu

झांसी से इलाज कराकर लौट रहे दंपति बाईक फिसलने से हुए घायल

Ravi Sahu

विधायक ने अपनी पत्नि के समर्थन में किया जनसम्पर्क, उत्साहित मतदाताओं ने दिया जीत का आशीष

Ravi Sahu

Leave a Comment