Sudarshan Today
बैतूल

संस्था के द्वारा 27 जून से 30 जून 2022 तक प्राथमिक स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मना रही है संस्था

भीमपुर/मनीष राठौर

भीमपुर :- बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत तीन संकुल केंद्र चिल्लोर ,नांदा, भीमपुर मै विगत 11 माह से एनी जी फायर संस्था के द्वारा 14 गांव के 16 प्राथमिक स्कूल के साथ मातृभाषा से बहु भाषा शिक्षा पर कार्य कर रही है।

संस्था के द्वारा 27 जून से 30 जून 2022 तक प्राथमिक स्कूल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मना रही है संस्था के द्वारा बच्चों के माता-पिता को प्रेरित करके उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाइश देकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए गतिविधियों के माध्यम से प्रवेश कर आ रही है बच्चों को अपने घरों से माता-पिता के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर विदा कर कर उन्हें स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों के द्वारा तिलक एवं टोपी लगाकर बच्चों का स्वागत किया जा रहा है और कक्षा कक्ष में बच्चों के साथ प्रवेश वाले बच्चों का ताली बजाकर स्वागत किया जा रहा है एवं बच्चों को संस्था के द्वारा कॉपी पेंसिल देकर प्रोत्साहन किया जा रहा है । और प्रदेश वे बच्चों के द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण कर कर देखरेख की संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है जिसमें संस्था से हरीश साहू कावेरी सिमैया आशा धुर्वे हरगोविंद पालवी विजेश इरपाचे बच्चों के पालक गण उपस्थित रहे।

Related posts

भैंसदेही विधानसभा के भाजपा पंचायत जनप्रतिनिधियो का प्रशिक्षण वर्ग भीमपुर में संपन्न

Ravi Sahu

सारणी में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व बढ़ता देख दिग्गज पार्टियों में हलचल

Ravi Sahu

बैतूल जिले में ये चौथा बहन गोवंश से भरा सारणी छेत्र से धराया अब गोवंश तस्करी की बरदात थामने का नाम नही ले रही सभी हिंदू संगठन होने लगे हैं सक्रिय 

Ravi Sahu

2 करोड़ 32 लाख से बन रही सड़क में मुरम की जगह पीली मिट्टी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं आ रही

Ravi Sahu

।।श्री विनायकम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।।

Ravi Sahu

देवेंद्र सिंह रघुवंशी का हुआ चयन सहायक संचालक उद्योग प्रबंधन के पद के लिए MPPSC 2019 के एग्जाम में

Ravi Sahu

Leave a Comment